Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogअंबेडकर प्रतिमा का अपमान असहनीय, पुलिस कार्रवाई करे वरना कांग्रेस उतरेगी सड़कों...

अंबेडकर प्रतिमा का अपमान असहनीय, पुलिस कार्रवाई करे वरना कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर – उमेश पटेल

अंबेडकर प्रतिमा का अपमान असहनीय, पुलिस कार्रवाई करे वरना कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर – उमेश पटेल

रायगढ़, 09 जून 2025: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ के चक्रधर नगर क्षेत्र में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई शर्मनाक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है। विधायक उमेश पटेल ने इस घटना को असहनीय बताते हुए कहा, ” रायगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ जो हुआ है वह असहनीय है। पटेल ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि यदि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करने में विफल रही, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

विदित हो कि सोमवार की सुबह जिला मुख्यालय में स्थित चक्रधर नगर क्षेत्र में ठीक चक्रधर नगर थाना के नजदीक स्थापित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कीचड़ पोत दिया। यह कृत्य जैसे ही सामने आया, पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में अंबेडकरवादी संगठनों, आम नागरिक, नेता, समाजसेवी मौके पर पहुंचे और पुलिस भी घटना की जानकारी मिलते ही अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंची। इस शर्मनाक घटना से नाराज लोगों ने मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जहां इस कुकृत्य को करने वाले तत्वों की गिरफ्तारी की जबरदस्त मांग उठी।

अब उमेश पटेल का अल्टीमेटम आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल है। अगर पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई, तो आने वाले दिनों में रायगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस प्रशासन की अग्निपरीक्षा शुरू हो चुकी है क्योंकि यह सिर्फ अब एक एफआईआर नहीं, बल्कि भारत के संविधान निर्माता के अपमान के साथ-साथ जनविश्वास की रक्षा का मामला बन चुका है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical