Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogपूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ की बैठक में सामुदायिक कल्याण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय

पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ की बैठक में सामुदायिक कल्याण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय

ूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ की बैठक में सामुदायिक कल्याण हेतु महत्वपूर्ण निर्णयरायगढ़। पूर्वांचल भोजपुरी समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज दुर्गा चौक में आयोजित की गई। इस बैठक में संरक्षक द्वय प्रशांत पांडेय और प्रेम नारायण मौर्य के मार्गदर्शन में समाज के विकास और कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य और विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे। पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ की यह बैठक सामुदायिक कल्याण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। समाज ने इन निर्णयों के माध्यम से समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सहायता करने का संकल्प लिया है। बैठक में कई प्रकार बिंदुओ पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित गणमान्य सदस्य
बैठक में संरक्षक द्वय प्रशांत पांडेय और प्रेम नारायण मौर्य के साथ-साथ अध्यक्ष उमेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय, शिव लोचन यादव, हर्ष सिंह, सीबी शर्मा, व्यास पांडेय, मनोज यादव, दिलीप सिंह, मनोज पांडेय, दीपक उपाध्याय, सुरेश शुक्ला, श्रवण सिंह, अश्वनी सिंह, अमरनाथ सिंह, शैलेन्द्र दुबे, कृष्ण कुमार पांडेय, एन सी झा, प्रमोद सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एंबुलेंस सेवाबैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को त्वरित और सुरक्षित परिवहन सेवा प्रदान करना है, जिससे उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में राहत मिल सके।जरूरतमंद बच्चों को छाता वितरणसमाज ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को छाता वितरण करने का निर्णय लिया है। मानसून के मौसम में बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस पहल से बच्चों को बारिश से बचाव मिलेगा और वे नियमित रूप से स्कूल जा सकेंगे।निःशुल्क भोजन वितरणमेडिकल कॉलेज रायगढ़ अस्पताल के पास मरीजों के परिजनों को नियमित रूप से निःशुल्क भोजन वितरण का निर्णय भी लिया गया। इस सेवा का उद्देश्य उन परिजनों की मदद करना है जो अपने बीमार रिश्तेदारों के इलाज के लिए दूर-दूर से आते हैं और जिनके लिए भोजन का प्रबंध करना कठिन हो जाता है।संगठन का विस्तारसमाज के संगठन को और अधिक सशक्त और विस्तारित करने पर भी विचार किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में समाज की उपस्थिति को बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नई योजनाओं पर चर्चा की गई।सिटी बस सेवा की मांगबैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एमसीएच अस्पताल तक सिटी बस सेवा प्रारंभ करने हेतु प्रशासन से मांग की जाएगी। इस सेवा से मरीजों और उनके परिजनों को आने-जाने में सुविधा होगी और वे आसानी से अस्पताल पहुंच सकेंगे।

spot_img

Recent Artical