Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogअनमोल जीवन को खतरे में डालकर लोग मालवाहकों में दुर्घटनाओं से बेख़ौफ़...

अनमोल जीवन को खतरे में डालकर लोग मालवाहकों में दुर्घटनाओं से बेख़ौफ़ आवागमन में कर रहे है उपयोग

अनमोल जीवन को खतरे में डालकर लोग मालवाहकों में दुर्घटनाओं से बेख़ौफ़ आवागमन में कर रहे है उपयोग

कवर्धा पिकअप दुर्घटना के बाद जिले में हुई थी ताबड़तोड़ कार्रवाई अब जांच अभियान ठंडे बस्ते में

हादसे का गढ़ बन रहे जिले में जिम्मेदार विभाग और आम जन लापरवाह 6 माह में 164 मृत

रायगढ़ जिले के अमूमन सभी मार्ग में आए दिन दुर्घटना हो रही है,लोग जान गवा रहे है। जिसमे साल दर दर साल के आंकड़े भयावह है। दुर्घटना रोकने ट्रैफिक पुलिस नियमो की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही हैं, खूब जुर्माना वसूला जाता है। किन्तु इसके बावजूद धार्मिक, वैवाहिक कार्यक्रम में मालवाहक वाहन में लोग तथा वाहनधारी बेखोफ होकर सवारी भर कर आवाजाही कर रहे है। यह कृत्य दुर्घटनाओं का सबब बन रहा है। जिसमें कई बड़ा दर्दनाक हादसा भी हो चुका है बावजूद लोग अनमोल जीवन को खतरे म डालकर मालवाहक वाहनो का उपयोग कर रहे है जबकि जिम्मेदार विभाग इस दिशा मौन है।

गौरतलब है कि शादी-सीजन शुरू होते ही वाहन चालकों की मनमानी शुरू हो गई है। वाहन चालक यातायात नियमों को ठेंगा दिखाकर मालवाहक वाहनों में सवारियां ढो रहे हैं। रोजना दर्जनों वाहन पुलिस के आंखों के सामने से गुजर रहे हैं, लेकिन ऐसे वाहनों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। माल ढोने वाहनों पर यात्रियों को बिठाकर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं। लगातार सड़क दुर्घटनाएं होने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय सुरक्षा यातायात माह में वाहन चालकों को मालवाहक में सवारियां नहीं बिठाने की बात समझाई गई थी, जिस पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। इन सभी ये बीच मालवाहक पिकअप वाहन में सफर करने वाले लोग भी स्वयं के जान को लेकर लापरवाह है। बरात तथा धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हो सके। इसके लिए नियम की अनदेखी कर सफर करवा रहे है जो एक तरह से दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे है। इधर जिस लिहाज से वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं ठीक उसी तरह आम जन भी जीवन को खेल समझकर मालवाहक वाहनो में आवागमन कर रहे है।

यातायात व परिवहन विभाग की गाज छोटे वाहनों पर

जिस तरह रोजना किसी ना किसी थाना क्षेत्र अन्तर्गर्त सड़क दुर्घटना हो रही है वही आय दिन बारातियों से भरी पिकअप ट्रेक्टर पलटने का मामला सामने आ रहा है। यह एक तरह से यातायात व परिवहन विभाग की उदासनीता के कारण ही है जिसमें यातायात विभाग केवल छोटे वाहनों पर अपनी वक्र दृष्टि से गाज गिरा रही है। परिवहन विभाग की कार्यवाही कागजो पर है। नतीजन बेरोकटोक मालवाहक वाहनों में सवारी ठूस ठूस के ले जाया जा रहा है।

अधिक लोगो के जाने के चक्कर मे सुरक्षा नियमों की अनदेखी

जिला मुख्यालय तथा ग्रामीण अंचल में धरना प्रदर्शन, शादी धार्मिक हो या अन्य शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाने ले जाने के लिए पिकअप, ट्रैक्टर सहित अन्य मालवाहक वाहनों का उपयोग किया जाता है। गाड़ी बुकिंग करने वाले का उद्देश्य केवल अधिक से अधिक संख्या में लोग आ सके। वहीं पुलिस द्वारा भी ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे में वाहन मालिक तथा बुकिंग करने वाले लोगो के हौसले बुलंद है।

लगातार सड़क दुर्घटना फिर भी लोग बेफिक्र

ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर ट्रैक्टर, पिकअप सहित अन्य माल वाहक वाहनों का उपयोग शादी सहित अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जाता है। इसमें बैठने के लिए जगह का अभाव होने के चलते यात्री पीछे लटकर यात्रा करते हैं। इसके चलते आए दिन वाहन के पलटने से जैसी दुर्घटनाएं हो रही है, बावजदू इसके ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेखौफ़ वाहनों के पीछे लटककर यात्रा करते हैं। लोगों की जागरूकता के अभाव में रोजना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।

चालू वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटना

माह – मृत – घायल- कुल दुर्घटना में अपराध
जनवरी-48-64-78
फरवरी-35-67-58
मार्च-38-71-71
अप्रैल- 31-86-55
मई-31-95-59
जून 13-19-23 (25 जून तक)
योग- 165 -402 -344

कवर्धा में 19 लोगो के मरने के बाद पुलिस चलाई थी दो दिन का अभियान

20 मई को कवर्धा जिले में पंडरिया के कुकदूर हुए सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक तथा पिकअप सवार बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई थी।
इस हादसे के बाद सीएम डिप्टी सीएम ने इस तरह पिअकप में यात्रा करने पर अभियान चलाकर कार्रवाई तथा जांच का निर्देश दी थी, ऐसे में जिला पुलिस ने दो दिन व्यपाक स्तर में अभियान चलाई थी , दो दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई किया गया इसके बाद वापस इसी ढर्रे में पिकअप का उपयोग लोग कर रहे है पुलिस मूकदर्शक है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical