Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogरायगढ़ रोलबाल एसोसिएशन द्वारा 07 मई से 27 मई तक 20 दिवसीय...

रायगढ़ रोलबाल एसोसिएशन द्वारा 07 मई से 27 मई तक 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन

रायगढ़ रोलबाल एसोसिएशन द्वारा 07 मई से 27 मई तक 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन

रायगढ़ रोलबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 07 मई से 27 मई तक 20 दिवसीय रोलबॉल समर कैंप का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बड़े रामपुर के खेल मैदान में किया गया है। कैंप प्रातः 6:00 बजे से 8:30 तक लगाया जाएगा। आज उद्घाटन समारोह में रायगढ़ रोलबाल एसोशियशन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, संरक्षक मुकेश मित्तल कलानोरिया एवं उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अनिता अग्रवाल, संचालक दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम एसो. के कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल की स्वर्गवासी माता जी श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। सेकंड रोलबॉल इंडिया कैंप के लिए चयनित सुजल अग्रवाल और लोकांक्षा पटेल को अतिथियों के द्वारा शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी गई। उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम रायगढ़ रोलबाल एसोशियशन के संरक्षक मुकेश मित्तल ने सभी खिलाड़ियों को समर कैंप नियमित रूप से आने की सलाह दी, साथ- साथ रायगढ़ रोलबॉल एसो.कि विगत उपलब्धियां के बारे में बताया। रायगढ़ रोलबॉल संगठन के लगभग 95 खिलाड़ियों को ओ.पी चौधरी विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से स्वेच्छा अनुदान के द्वारा 5000- 5000 की राशि जो खिलाड़ियों को दी गई उसके लिए उन्होंने इस मंच के माध्यम से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिता अग्रवाल संचालक दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल बड़े रामपुर ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खूब मेहनत करने सच्ची लगन से खेलने के बारे में कहा साथ ही साथ उन्होंने रोलबॉल खेल हेतु जब-जब खेल मैदान की आवश्यकता होगी उन्होंने सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया। रायगढ़ रोलबॉल अध्यक्ष विनोद अग्रवाल जी अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को इस 20 दिवसीय कैंप में मेहनत करने साथ ही साथ जो चीज आपको बताई जा रही है उसको अपने अभ्यास में डालने साथ ही साथ प्रशिक्षण के बाद में उसको बेहतर खेल के माध्यम से अपने सर्वोच्च प्रदर्शन को प्रदर्शित करना साथ ही साथ अपने व्यवहार में माता के प्रति और अपने परिजनों के प्रति सम्मान की भावना यह सारी चीजों को लेकर उन्हें खिलाडियों को बताया, खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन पर विशेष बल दिया। सभी अतिथियों ने बालक कोच राजा रेशम पटेल और बालिका कोच सीमा शाह के साथ रोहित सिदार को खेल सामग्री, खेल उपकरण प्रदान किया। अध्यक्ष महोदय ने इस समर कैंप को मां के ऊपर समर्पित करते हुए सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ उन खिलाड़ियों के माता को भी सम्मान किया जाएगा, समापन समारोह में इसकी घोषणा की। समर कैंप के उद्घाटन में रायगढ़ रोलबाल एसोशियशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री खगेश पटेल ,मिलन कुमार गुप्ता , मधुसूदन सोनी आबिद साबरी और खिलाड़ियों के परिजनों की उपस्थिति रहें।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical