Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogदमकल विभाग को मिली दो नई गाड़ियां

दमकल विभाग को मिली दो नई गाड़ियां

दमकल विभाग को मिली दो नई गाड़ियां, शहर तंग गलियों में छोटी वाहन की अब भी दरकार

18 नई गाड़ियों में दो गाड़ी औद्योगिक नगरी रायगढ़ खाते में आई, आग से निपटने अब तीन वाहन

खबर का असर
रायगढ़। बेकाबू आग लगने की घटनाओं को रोकने जनकर्म ने विशेष अभियान चलाया है। जिसमें वाहनों की कमी को शासन – प्रशासन ने सुध लेते हुए दो नई दमकल वाहनों की सौगात दी है। जिसमें सीएम विष्णु देव ने 18 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए हैं, हालांकि यह सुविधा वर्तमान में शहर के तंग गलियों के लिहाज से कम है, जिसमें छोटी वाहन की दरकार अभी भी बरकरार हैं।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को राजधानी रायपुर के माना कैंप स्थित नगर सेना केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 18 नए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर-13, नवा रायपुर में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र सह आवासीय परिसर और माना में नवीन सेनानी कार्यालय का भी लोकार्पण किया। देखा जाएं तो रायगढ़ के लिए यह एक सौगात है चूंकि यह आधी अधूरी व्यवस्था के शहर के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। देखा जाए तो अप्रैल माह का दौर चल रहा है, सूरज के तपन के आगोश में शहर है । गर्मी के चलते शाट सर्किट की घटना जिले भर में आगजनी के रूप में शुरू हो चुकी है। तत्कालीन दौर में एक ही गाड़ी के सहारे पूरा रायगढ़ जिला था। वहीं, शासन ने आग लगने की घटना में दमकल विभाग को मजबूत करने के इरादे से नई वाहन क्रय की है। जिसमे रायगढ़ जिले के खाते में दो वाहन आई है। इस तरह अब शहर की 3 लाख के करीब आबादी में आग लगने की घटना को रोकने के लिए 3 वाहन पर्याप्त है। वहीं उक्त वाहन शहर की तंगहाल सड़कों के लिहाज से आवागमन में जाम व अन्य कठिनाईयों से जूझ सकती है। दरअसल रायगढ़ शहर की सड़के काफी सकरी है। कई सड़क गलियों की तरह है। बहरहाल सरकार की यह सौगात काफी हद तक शहरवासियों के साथ साथ दमकल विभाग के लिए राहत है, विभाग को अब संभवतः उद्योगों के दमकल वाहन की निर्भरता दूर होगी।

13 अप्रैल को प्रकाशित समाचार
11 अप्रैल को प्रकाशित समाचार

वर्जन

वर्तमान में दो नई गाड़ियां मिली हैं। शहर के सड़को के हिसाब से छोटी वाहन की भी मांग की गई है। फिलहाल 3 गाड़ियां हमारे पास है।

बी कुजूर, नगर सेनानी रायगढ़

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical