Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogकलेक्टर कार्तिकेया गोयल का अधोसंरचना में उपलब्धि, चुनाव में उत्कृष्टता के साथ...

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल का अधोसंरचना में उपलब्धि, चुनाव में उत्कृष्टता के साथ कर्मठ कार्यशैली से भरा रहा कार्यकाल

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल का अधोसंरचना में उपलब्धि, चुनाव में उत्कृष्टता के साथ कर्मठ कार्यशैली से भरा रहा कार्यकाल

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट को कुशल प्रशासक बनकर उतारने में बने सहायक

रायगढ़।
13 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन पंचायत विभाग के डायरेक्टर, 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ का कलेक्टर बनाया गया। चुनाव आयोग के आदेश पर तीन दिन पहले कलेक्टर तारण सिन्हा समेत दो जिलों के कलेक्टर और तीन जिलों के एसपी समेत राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को जिलों से हटाया गया था। आलम यह है कि जिस दायित्व को उन्हें दिया गया उसमे उन्होंने मजबूत मानक तय कर निष्पक्ष चुनाव कराए और राष्ट्रीय स्तर में सम्मानित किया गया। कार्तिकेया ने रायगढ़ में पदभार संभालते ही विकास कार्यों से लेकर प्रशासनिक महकमे में कसावट लाकर जनता से सीधा सम्बंध बनाने में सफल हुए। अधोसंरचना में उपलब्धि, चुनाव में उत्कृष्टता तथा वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल में लाने कुशल प्रशासक बने अपने छवि को कर्मठ कार्यशैली बनाते हुए कार्यकाल उत्कृष्ट बनाएं है।

बीते शुक्रवार शाम को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रभावित जिलों में नए अफसरों की पदस्थापना की गई है। रायगढ़ के कलेक्टर बनाए गए कार्तिकेय 2011-12 में जिले में प्रोबेशनर रहे हैं। तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया के साथ बतौर सहायक कलेक्टर काम कर चुके हैं। 2010 बैच के आईएएस कार्तिकेय गोयल ने करीब डेढ़ साल पहले जब रायगढ़ के जिलाधिकारी की कमान संभाली थी तब विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी थी।जिले में पूर्व मे प्रशिक्षु आईएएस रह चुके आईएएस कार्तिकेय गोयल ने पदस्थापना के तत्काल बाद प्रेस वार्ता कर समय के पाबंद होने और काम के प्रति समर्पण की अपने कामकाज की शैली जाहिर कर दी थी।इन दो वर्षों में कलेक्टर गोयल,केवल आदेश देकर संगठित प्रशासनिक प्रयासों से सामाजिक बदलाव तक सीमित नहीं रहे,बल्कि स्वयं जमीन पर उतरकर व्यक्तिगत भागीदारी भी निभाई।स्कूल से लेकर अस्पताल,गांव,कस्बे,जंगल-पहाड़, मंडी,चौपाल आदि हर जगह पर कलेक्टर श्री गोयल की मौजूदगी ने अपनी कर्मठता को साबित किया। विकास और विकसित रायगढ़ बनाने के लिए कलेक्टर कार्तिकेया छत्तीसगढ़ शासन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल में अमली जामा पहनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा भारत सरकार के पीएम आवास, एकलव्य, प्रयास स्कूल, कर्मचारी बीमा अस्पताल शहर की सड़कों, रायगढ़ अम्बिकापुर मार्ग सड़क जैसे कई महत्त्वपूर्ण विभाग के कार्य तथा आदिवासी अंचलों में बेहतर कार्यों सफलता पूर्वक संचालन कर जिले वासियों को इसका लाभ दिलाये है। अपने उल्लेखनीय कार्यो ले चलते कातिकेया गोयल वासियों के दिलो में अमिट छाप के तौर पर गुलजार रहेंगे।

मतदान प्रतिशत में इजाफा होने पर भारत निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से सम्मान समारोह होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। खास कर लोकसभा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने वाले अफसरों का सम्मान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा इसमें रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 में सर्वाधिक 81.66 प्रतिशत मतदान कराए जाने पर सम्मानित किया जाएगा।इसी तरह अन्य जिले के कलेक्टर व अधिकारियों भी इस सूचि में अलग- अलग कार्य को लेकर सम्मानित हुए है।

नक्सा बंटाकन में तेजी से राजस्व प्रकरणों में आई कमी

राजस्व विभाग में सबसे जटिलता और लंबित प्रकरणों मे नक्सा बंटाकन का कार्य है। इसके लिए साप्ताहिक समय कार्तिकेया गोयल ने सीमा की बैठक में कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए। जिले के सभी राजस्व न्यायालयों के कामकाज की समीक्षा की और राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी दिखाने एवं नक्शा-बटांकन के साथ ई-कोर्ट, नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई, डिजीटल हस्ताक्षर, आधार प्रविष्टि व अभिलेख शुद्धता के साथ पूरा करने का निर्देश दिए।
जिसका असर जिले भर में नजर आया है। 6 महीने में 90,000 खसरों का नक्शा बटांकन पूरा कर लिया गया है।जनसाधारण को सुविधा प्रदान करने के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है, जिससे खसरों और नक्शों की उपलब्धता में काफी सुविधा हुई है।

हर साल बाढ़ का भयावह मंजर, नही दिख दो साल

शहर में बारिश के मौसम में जल भराव का संकट बना रहता है यह विगत कुछ सालों से चलता आ रहा है। इस समस्या को सुधारने के लिए कलेक्टर ने स्थानीय लोगो , जनप्रतिनिधियों तथा निगम प्रशासन के साथ इसे दुरुस्त कर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कमर कस लिए। इसका नतीजा यह रहा कि दो साल में उनके मॉनिटरिंग से बाढ़ जैसे हालात नही बने।

ओपी के ड्रीम प्रोजेक्ट से विकास और विकसित रायगढ़ से जोड़ने का कार्य

किसी भी शहर की विकास की परिकल्पना अधोसंरचना कार्यों से होती है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही अद्भुत संरचना के लिए अब रुपए की सौगात देते हुए मानो विकास के लिए खजाना का पिटारा खोल दिया गया। वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक शहर की जनता से कई वायदे किए थे । इसके अनुरूप उनके द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट को शहर में सौगात के रूप में स्वीकृति प्रदान करवाई। इन कार्यों धरातल में उतारना भी काफी अहम होता है, इसके लिए जिला प्रमुख का दायित्व काफी अहम भूमिका में रहती है। इस भूमिका को कलेक्टर कार्तिकया गोयल ने चुनौती के रूप में स्वीकार कर ड्रीम प्रोजेक्ट की निगरानी किए। जिससे रायगढ़ में अब नालंदा, आक्सीजोन, वृहत पानी टंकी शहर की सड़कों का जीर्णोद्धार प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन, पटेल पाली मंडी जीर्णोद्धार के साथ अन्य कई कार्यो का सफलतापूर्वक संचालन किए है।

चार साल बाद चक्रधर समारोह का भव्य यादगार आयोजन डीएम के नेतृत्व

रायगढ़ को कला संस्कृति संस्कार धानी नगरी के नाम से देश भर में जाना जाता है।रायगढ़ की पहचान संगीत कला के रूप में भी है यह चक्रधर समारोह के तौर पर है। देश विदेश के कलाकारो को मंच प्रदान करता है। इसकी ख्याति सदियो से है। गणेश चतुर्थी के दिन से 10 दिवसीय कार्यक्रम में आयोजन होता है। उक्त कार्यक्रम में कोरोना का ग्रहण लगा था। वही कलेक्टर कार्तिकेया ने अपने पदस्थापना के बाद इसका आयोजन पुनः पूर्व की तरह और भव्यता के साथ किया। जिसकी चर्चा हर वर्ग में हुई।

स्वास्थ्य क्षेत्र में पीएम के सपनो को दिए उड़ान 82 ग्राम पंचायत हुए टीबी मुक्त

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उपलब्धि का झंडा लगाने में सफल हुए है। उनके नेतृत्व में जिले के 82 ग्राम पंचायत को स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त बनाया है।
इस उत्कृष्ट कार्य पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 82 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ताकि वे इसी तरह कार्यों को पूरा कर जनहित योजना को जन जन तक पहुचाने में अपनी भूमिका को सुदृढ़ कर सके।


spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical