घर के बाहर लगे ऐसी भी हुए अब असुरक्षित, एसी कॉपर वायर की घटना शहर में बनी चर्चा का विषय

रायगढ़ में कबाड़ के धंधे में लिफ्ट लोगों के हौसले बुलंद हैं यहां बड़ी-बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटे से छोटा सामान भी अब कबाड़ियों से सुरक्षित नहीं रह गया जो कि पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठता है।
बीती रात शहर में लगे ऐसी से कॉपर वायर चोरी की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
आज सोशल मीडिया ग्रुप पर भाजपा नेता पवन शर्मा एवं पत्रकार साकेत पांडे द्वारा एक से कॉपर वायर की घटना को लेकर पुलिस को सचेत रहने की अपील की है।पवन शर्मा ने लिखा है कि पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि सभी कबाड़ियों एवं तांबा,पीतल लेने वाले व्यापारियों पर नजर रखें।
वही पत्रकार साकेत पांडे ने लिखा है कि शहर मे बीते रात आधा दर्जन से अधिक घरों के एसी के कॉपर वायर को काटकर ले जाने का मामला सामने आया.. मेरे घर भी हुई चोरी.. पुलिस थोड़ी सतर्कता बरते। कांग्रेसी नेता वसीम खान ने लिखा है कि शहर के कबाड़ी दुकान को बंद करवा दो जो मोहल्ले में है सबके।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बीते कुछ वर्षों में शहर के चारों तरफ चोरी की घटना में लगातार इजाफा होता जा रहा है और घर के अंदर से लेकर घर के बाहर तक चोरों का आतंक आम लोगों को परेशान कर रखा है और घुमंतू किस्म के छोटी छोटी चोरी करने वालों को कहीं ना कहीं खरीदारों का और शहर के मध्य और बाहर क्षेत्र में अवैध रूप से कबाड़ व्यवसाय करने वालों का सानिध्य प्राप्त है जिनके ऊपर पुलिस प्रशासन को कड़ाई से कार्रवाई करने की आवश्यकता एक लंबे अरसे से महसूस की जा रही है।







