Tuesday, December 2, 2025
Google search engine
HomeBlogकिसके सर पर सजेगा वार्ड नंबर 20 का ताज

किसके सर पर सजेगा वार्ड नंबर 20 का ताज

40 प्रतिशत देवांगन और 12 फीसदी मुस्लिम समाज का मत तय करेगा किसके सिर सजेगा वार्ड नंबर 20 का ताज

दिग्गज कांग्रेस पार्षद प्रभात साहू के सामने शरद, सुनील, सुमित, प्रवीण द्विवेदी भाजपा से संभावित उम्मीदवार

साहू परिवार को 3 बार मिला जनता का आशीर्वाद, जातिगत समीकरण में मुस्लिम और कोलता मत प्रभावी

रायगढ़।

आरक्षण होने के साथ ही कई वार्डो में संभावित उम्मीदवार की स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है। इसमें बीजेपी कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम जनता के सामने उभर कर आ रहा है। ऐसे ही एक वार्ड शहर के अंदर 20 नंबर है। यहां समाज काफी प्रभावशाली है। देवांगन बाहुल्य वार्ड में कोलता और मुस्लिम वोट मत किसी भी प्रत्याशियों को जीत की राह में विजय रथ पर सवार करने वाला है।
यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रभात साहू के वार्ड में भाजपा के आधा दर्जन नाम सामने आने से चुनावी समीकरण ही बड़े उलटफेर के लिए आतुर नजर आ रहा है।
वार्डो में चुनावी हलचल तेज हो गई हैं। हर कोई चुनावी मैदान राजनीतिक चर्चा में शुमार हो रहा हैं गली मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहें में समीकरण बैठाते हुए गुणा भाग का दौर चल रहा है,चूंकि वर्तमान में प्रत्याशियों में का चयन नही हुआ है बावजूद इसके अभी से कुछ स्वयं को उम्मीदवार मानकर घर- घर दस्तक तक दे रहे है। ऐसे ही एक वार्ड शहर के अंदर 20 नंबर है यहां चुनावी जीत में 2019 में प्रभात साहू ने तड़का लगाया था। और विजयी रथ में सवार हुए थे। वार्ड में आरक्षण चक्र घुमने के साथ सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित कर सुरक्षित रखा गया है। वार्ड में वर्तमान पार्षद प्रभात साहू का प्रभाव हैं। वे एक तरह से राजनीतिक गलियारों के मुताबिक प्रबल दावेदार है।जबकि उनके सामने भाजपा से शरद सराफ,
अनूप रतेरिया, सुनील थवाईत, युवा नेता सुमित,प्रवीण द्विवेदी भाजपा से संभावित उम्मीदवार की लिस्ट में शामिल है। इस सूची में अनूप, सुनील और शरद पार्षद रह चुके है उन्हें चुनाव का अनुभव भी है जबकि युवा वर्गों को तहरिज देने की बात सामने आते ही सुमित और प्रवीण का नाम सबसे आगे है। यहां दूसरी और जातिगत समीकरण भी काफी हावी है।समाज बहुलतावादी भी वर्चस्व के लिए एड़ी चोटी का दमखम लगाते ह यह संभवतः हर चुनाव में नजर आता है। फिलहाल यहां आने वाले दिनों में चुनावी चक्र में काफी घमासान होने की उम्मीद है।

साहू परिवार को 3 बार मिला जनता का आशीर्वाद

वर्तमान पार्षद के दिग्गज होने का अर्थ यह है कि उक्त नेता चुनावी रण मे विजयी रथ एक बार नही 3 तीन बार जीतकर निगम में प्रतिनिधित्व अपने वार्ड की जनता का कर चुके है।
प्रभात साहू पहले बार 2004 में पार्षद बने , तत्पश्चात उसकी बहन फिर 2019 में प्रभात ने आरक्षण चक्र को भुनाते हुए जीत हासिल किए है।इस तरह साहू परिवार को तीन बार जनता जनार्दन ने उनके कार्यो के बदौलत जीत के रथ में बैठाए है। यह कहना गलत नही होगा।

जातिगत समीकरण में मुस्लिम और कोलता मत प्रभावी

वार्ड नंबर 20 में जातिगत समीकरण सबसे बड़ा फेक्टर है।यहां देवांगन समाज की बाहुलता है, वह भी शिक्षित वर्ग है। मतदाता प्रतिशत 40 है। इसके अलावा कोलता समाज भी यहां अपनी गहरी पैठ बनाएं हुए जो 12 प्रतिशत है इसी तरह 10 प्रतिशत मुस्लिम है। कोलता और मुस्लिम वोट ही जीत तय करता है यह राजनीतिक विश्लेषक का मानना है।

भाजपा से संभावित उम्मीदवार

शरद सराफ
अनूप रतेरिया
प्रवीण द्विवेदी
सुनील थवाइत
सुमित देवांगन

वार्ड नंबर 20 फेक्ट फाइल

पुरुष मतदाता- 1331
महिला मतदाता – 1372
कुल मतदाता 2703
देवांगन समाज के 40 प्रतिशत मतदाता है।
उत्कल समाज 10 प्रतिशत
मुस्लिम समाज के 12 प्रतिशत

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical