Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlog27 को महापौर व अध्यक्षों का आरक्षण,29 को पंचायत चुनाव के लिए...

27 को महापौर व अध्यक्षों का आरक्षण,29 को पंचायत चुनाव के लिए होगी प्रक्रिया

27 को महापौर व अध्यक्षों का आरक्षण,29 को पंचायत चुनाव के लिए होगी प्रक्रिया

प्रदेश में निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी

रायगढ। प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव एक साथ ही होंगे। सोमवार को पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया के संबंध में आदेश जारी कर सरकार ने अपनी मंशा बता दी है। हालाकि निकाय चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण पूरा हो चुका है। ऐसे में अब नगरीय प्रशासन विभाग ने महापौर व अध्यक्षों के आरक्षण की तारीक्ष भी तय कर दी है। निगम महापौर व नपं व नपा के अध्यक्षों का आरक्षण 27 दिसंबर को रायपुर में किया जाएगा।
इसके दो दिन बाद पंचायत चुनाव का आरक्षण भी पूरा हो जाएगा। पंचायत विभाग ने आज ही आरक्षण का कार्यक्रम जारी करते हुए इसके लिए 27 से 29 दिसंबर तक दो दिन की तारीख तय की है। मतलब 29 दिसंबर को पंचायत चुनाव का आरक्षण पूरा हो जाएगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद जनवरी 2025 के शुरूवाती दिनों में ही चुनाव का एलान राज्य सरकार द्वारा कर दिया जाएगा।

एससी मुक्त होगी रायगढ महापौर की कुर्सी
निकाय चुनाव के लिए महापौर का आरक्षण 27 दिसंबर को होना है। निगम में महापौर की कुर्सी के हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में अभी रायगढ व भिलाई चरौदा ही एससी सीट है। चरौदा 2019 में एससी मुक्त हुआ था तो रायगढ महापौर की कुर्सी एससी महिला को आरक्षित हुई थी लेकिन अब रिसाली भी पालिका से निगम बन गया है और आरक्षण के अनुसार एससी के लिए दो निगम ही आरक्षित रहेंगे। ऐसे में जनसंख्या के हिसाब से रिसाली पहला और रायगढ दूसरे नंबर पर आ रहा है। इसलिए रिसाली व रायगढ ही एससी सीट होगी और बीते कार्यकाल में एससी महिला होने कारण रायगढ महापौर की सीट इस बार एससी मुक्त हो जाएगी,मतलब एससी पुरूष या एससी महिला कोई भी महापौर बन सकेगा।

spot_img

Recent Artical