Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogभिलाई चरौदा की जगह रिसाली होगी एससी सीट

भिलाई चरौदा की जगह रिसाली होगी एससी सीट

अमित शर्मा की विशेष रिपोर्ट

भिलाई चरौदा की जगह रिसाली होगी एससी सीट,रायगढ़ मेयर एससी मुक्त के लिए रिजर्व


अधिसूचना के बाद रायगढ़ में ओबीसी का एक वार्ड हो जाएगा कम
रायगढ़। भिलाई चरौदा की जगह इस बार रिसाली नगर निगम एससी के लिए आरक्षित होगा। वहीं अब तक एससी महिला के लिए आरक्षित रही रायगढ़ नगर निगम की मेयर सीट इस बार एससी मुक्त के लिए आरक्षित रहेगी। निकाय चुनाव के लिए सरकार द्वारा जारी अधिूसचना के तहत रायगढ़ में ओबीसी वार्ड की एक सीट भी कम हो रही है।

अंतिम मतदाता सूची बनने के बाद प्रदेश में निकाय व पंचायत चुनाव की पिच तैयार हो गई है। वहीं निकायों में महापौर व अध्यक्ष के लिए आरक्षण व वार्ड आरक्षण के लिए भी रूपरेखा बनाने का काम जोरों पर है। बात की जाए अपने शहर रायगढ़ की तो यहां पर महापौर की कुर्सी इस बार एससी मुक्त के लिए आरक्षित होगी। मतलब इस वर्ग का पुरूष या महिला कोई भी मेयर के लिए चुनाव लड़ सकेगा। इसका गणित कुछ ऐसा है कि पूर्व में भिलाई चरौदा एससी मुक्त के लिए आरक्षित था,तो इस वजह से रायगढ़ नगर निगम में महापौर की सीट एससी महिला के लिए चली गई लेकिन इस बार भिलाई चरौदा का आरक्षण रिसाली निगम छिन सकता है। संचालनालय नगरीय प्रशासन रायपुर के सूत्रों ने जनकर्म के न्यूज एडिटर अमित शर्मा को बताया कि जनसंख्या प्रतिशत और निकाय आरक्षण के फार्मूले पर गौर करें तो प्रदेश में दो निगम एससी के लिए आरक्षित होने हैं। पूर्व में भिलाई चरौदा व रायगढ़ इसके लिए आरक्षित था लेकिन अब रिसाली के निगम बन जाने के बाद वहां एससी की संख्या ज्यादा है। ऐसे में पहले रिसाली को वरीयता दी जाएगी। वही रायगढ़ दूसरे नंबर पर होने के कारण भिलाई चरौदा की सीट एससी वर्ग से ही मुक्त हो जाएगी।

तो फिर 12 की जगह 11 वार्ड होंगे ओबीसी
राज्य सरकार ने निकाय व पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें अधिकतम आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तक रखी जानी है। रायगढ़ में 48 में से 25 वार्ड वर्तमान में आरक्षण के दायरे में हैं। इसमें एससी के 8 एसटी के 5 और ओबीसी के 12 वार्ड आरक्षित हैं लेकिन अब इन्हें अधिकतम 24 तक ही करना है। ऐसे में आरक्षण चक्र के अनुसार ओबीसी का एक वार्ड कम करना पड़ेगा और निगम में ओबीसी वार्ड की संख्या घटकर 11 रह जाएगी।

spot_img

Recent Artical