Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogबिना ईवे बिल के यूरिया आ रहा था गोयल फर्टीलाइजर

बिना ईवे बिल के यूरिया आ रहा था गोयल फर्टीलाइजर

बिना ईवे बिल के यूरिया आ रहा था गोयल फर्टीलाइजर, जीएसटी के अफसरों ने दबोच ली गाडी

स्टेट जीएसटी ने 4 वाहनों पर की ईवे बिल की कार्रवाई


जनकर्म न्यूज
रायगढ। मंगलवार को स्टेट जीएसटी ने बिना ईवे बिल के परिवहन करते पाए जाने पर 4 वाहनों पर कार्रवाई की है। खरसिया रेक प्वाइंट से बिना ईवे बिल के यूरिया गोयल फर्टीलाइजर आ रहा था। कागजात नहीं मिले तो अफसरों ने गाडी दबोच ली।

ईवे बिल नहीं होने पर स्टेट जीएसटी ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। मंगलवार को भी विभाग ने कार्रवाई की। बाईपास रोड में गोयल फर्टीलाइजर के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 3036 मिली। पूछताछ करने पर यूरिया लोड होना पाया गया लेकिन ना ईवे बिल था और ना ही पूरे कागजात थे। ड्रायवर ने बताया कि खरसिया के रेक प्वाइंट में आधा माल खाली करने के बाद बाकी यहां डंप किया जाना था। जिस पर स्टेट जीएसटी के अफसरों ने ईवे बिल मिसिंग बताकर गाडी व माल जप्त कर लिया। इसी तरह सीतापुर से आ रही आटा लोट ट्रक,ओडिशा से आ रहा स्पंज आयरन लोड गाडी पर भी कार्रवाई की गई है। इन सबको बिना ईव बिल के होने पर अवैध तरीके से परिवहन करता पाया गया है। जिसके बाद देर शाम तक इसमें पेनाल्टी लगाने और संबंधित कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी थी।

spot_img

Recent Artical