Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogजयसिंह तालाब के सामने बना कंपनी कर्मियों के वाहनों से अघोषित पार्किंग

जयसिंह तालाब के सामने बना कंपनी कर्मियों के वाहनों से अघोषित पार्किंग

जयसिंह तालाब के सामने बना कंपनी कर्मियों के वाहनों से अघोषित पार्किंग, सुंदरता पर ग्रहण आवागमन भी बाधित

लाखो खर्च कर जयसिंग तालाब का जीर्णोद्धार, लोगो के मनमानियों पर लगाम नही होने पर हो रहा है बदहाल

यातायात विभाग से श्रद्धालुओं से लेकर राहगीर कार्रवाई करने की कर रहे है मांग


रायगढ़। तमाम विवाद व जद्दोजहद के बाद करीब 9 साल पूर्व जयसिंह तालाब का जीर्णोद्धार जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर नगर निगम ने करवाया था। इसमें शाम को टहलने आये लोगो के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई थी परंतु तालाब के सामने कंपनी कर्मचारी अल सुबह से दिन भर मोटरसाइकिल खड़ी कर कार्य करने के लिए रवाना हो जाते है ऐसे में यहां अघोषित पार्किंग और इससे यातायात बाधित होता है। जबकि घूमने आने वाले लोगो इससे परेशानी का सामान करना पड़ता है।
शहर में पार्किंग की समस्या सबसे ज्वंलत है। इस बीच यह समस्या तब और विकराल हो गई जब कंपनियों के बस विभिन्न स्थानो पर खड़ी होकर कर्मचारियों को लेकर जाते है। मानो अघोषित अड्डा बन गया है। यही बल जयसिंह तालाब के सामने निकले महादेव मंदिर के पास का है। यहां रोजना 24 घंटे कंपनी कर्मचारियों के द्वारा अस्थायी पार्किंग बनाकर आवागमन को एक तरह से बाधित कर रहे है।
रोड मे वाहनों की कतार अव्यवस्थित रूप लगी रहती है।
जिससे पार्क में टहलने के लिए आए लोगो को पार्किंग तथा अंदर प्रवेश करने में भी जद्दोजहद करना पड़ रहा हैं
यहां यह बताना लाजमी होगा उक्त तालाब में मौजूद भगवान भोले नाथ की शिवलिंग स्वयं से स्थापित हुई थी जिस कारण इसे निकले महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसकी ख्याति जिले से बाहर तक फैली हुई है। इससे दर्शन करने आने श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना विभिन्न स्तर में करना पड़ता हैं।
बहरहाल श्रद्धालुओं से लेकर राहगीरों द्वारा इस अव्यवस्था तथा पार्किंग बनाए जाने से नाराज होकर कार्रवाई की मांगकर रहे है।

दर्जनों मकान को तोड़कर सीएसआर मद से किया गया है कायाकल्प

जयसिंह तालाब को सीएसआर मद से कायाकल्प किया गया था। परंतु समय के साथ इसकी सुध नहीं लेने से साफ सफाई व अन्य कई तरह से बदहाल हो चुकी है। जिसकी रौनक फीकी पड़ने लगी है। जहां शाम होते ही तालाब में पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था नहीं होने पर अंधेरा पसर जाता है। जिला प्रशासन व नगर निगम की लापरवाही का दंश शहर के तालाब लंबे समय से झेल रहा हैं। वजबकि उक्त तालाब को सवारने के लिए व्यापक स्तर में तोड़फोड़ की गई थी जिसमें दो दर्जन से अधिक मकान को जमीदोंज किया गया था।

वर्जन

रोड में वाहन खड़ी करने वालो वाहनों पर कार्रवाई की जाती है तालाब के पार्किंग पर अगर कोई वाहन खड़ी है तो निगम को हटवाना चाहिए।

रमेश चंद्रा, यातायात डीएसपी

spot_img

Recent Artical