प्रशासन द्वारा आयोजित त्रिपक्षी वार्ता विफल होने पर एक बार फिर आंदोलन पर उत्तर गया रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ
जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अब यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा
बीते कुछ दिनों पूर्व रायगढ़ जिला टेलर यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान करते हुए पूंजी पथरा चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था परंतु प्रशासन की हस्तक्षेप के बाद त्रिपक्षी वार्ता के आश्वासन मिलने पर आंदोलन समाप्त कर दिया गया वही त्रिपक्षीय वार्ता विफल होने पर आज सुबह से रायगढ़ यूनियन के सदस्य एक बार फिर पूंजीपथरा चौक में अपनी मांगो को लेकर आर्थिक नाकेबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए सड़क पर उतर गए है उक्त संबंध में यूनियन से बात करने पर उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अब यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा।