Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogडोंगा महुआ प्लांट के अंदर खड़ी कोयलाय लोड ट्रेलर में लगी आग

डोंगा महुआ प्लांट के अंदर खड़ी कोयलाय लोड ट्रेलर में लगी आग

डोंगा महुआ प्लांट के अंदर खड़ी कोयलाय लोड ट्रेलर में लगी आग

डोंगामहुआ प्लांट के अंदर कोयला लोड खड़ी ट्रेलर मे तड़के सुबह अचानक आग लग जाने की घटना के बाद अफरा तफरा की स्थिति निर्मित हो गई, इस घटना मे ट्रेलर का सामने का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार क्षेत्र के डीसीपीपी डोंगामहुआ प्लांट के अंदर कोयला से लदे ट्रेलर क्रमांक यूपी 64बी टी 2971 वाहन के केबिन में बुधवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के आसपास ट्रेलर चालक गाड़ी को किनारे खड़ी करके मुंशी के पास पेपर बनवाने गया हुआ था। इसी बीच ट्रेलर मे अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, इस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की उक्त ट्रेलर तमनार के ही गारे पेलमा 4/6 से रात मे ही कोयला लाकर यहाँ खड़ी थी, इसी बीच आज तड़के अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। गाड़ी के चालक ने आशंका जताई है की शार्ट सर्किट की वजह से ट्रेलर मे आग लगी होगी।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical