इतवारी बाजार में ऑक्सी जोन न बनाने के संबंध में इतवारी बाजार व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
इतवारी बाजार में ऑक्सी जोन न बनाने के संबंध में इतवारी बाजार व्यापारी संघ ने सौंपा नगर निगम आयुक्त एवं जिला प्रशासन कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा है और उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि विधायक कार्यालय में भी माननीय ओपी चौधरी के नाम से दी है उन्होंने अपने ज्ञापन में निवेदन किया है कि सहर का एकमात्र साप्ताहिक बाजार जो इतवारी बाजार के नाम से जाना जाता है व सप्ताह में एक बार लगता है व इस बाजार में लगभग 1 हजार से 12 सौ व्यापारी दुकान लगाते आ रहे है यह बाजार रियासत कालीन बाजार है जो राजा महाराजाओं के जमाने से लगते आ रहा है यह गरीब तबके के छोटे व्यापारी अपनी अपनी दुकान लगाकर रोजी रोटी चलते आ रहे है व यही से 12 सौ परिवार का रोजी रोटी चलते आ रहा है यह बाजार में पूरे रायगढ़ विधान सभा से व्यापारी बंधु व ग्राहक आते है यह बाजार में नाना प्रकार की चीजें बिकती है जैसे साग सब्जी, मसाला फल, कपड़ा, मनिहारी, फैंसी, ड्राई फ्रूट, फुटवेयर, दौरी, दोना, पत्तल, किराना व बर्तन आदि दुकानें लगाकर अपनी रोजी रोटी चलते आ रहे है इस बाजार में ऑक्सी जोन बनने से हमारी रोजी रोटी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी व भूखे मरने की नौबत आ जाएगी हम माननीय महोदय जी से निवेदन करते है कि ऑक्सी जोन की योजना कही और बनाने की कृपा करे वा रियासत कालीन बाजार को व्यवस्थित कर व्यापारियों को राहत प्रदान करने की बात कही है।