Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogसेवा कुंज, केवड़ा बॉडी बस स्टैंड रोड से हटाया गया अस्थाई बस...

सेवा कुंज, केवड़ा बॉडी बस स्टैंड रोड से हटाया गया अस्थाई बस स्टाप

सेवा कुंज, केवड़ा बॉडी बस स्टैंड रोड से हटाया गया अस्थाई बस स्टाप, बारिश में स्कूली बच्चे, अभिभावक राहगीर भींगने को मजबूर

हर मौसम में बस- आटो के प्रतीक्षा में मिलती थी राहत, अब बढ़ी परेशानी से लोगो मे नाराजगी

जनकर्म न्यूज

रायगढ़। नगर निगम प्रशासन ने सेवा कुंज और केवड़ा बाड़ी क्षेत्र से अस्थाई बस स्टाप नए निर्माण का हवाला देकर हटा दिया है। इस करस्तानी से उक्त अस्थाई स्टापेज से विभिन्न स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चों को अव्यवस्था के साथ बारिश में भींगना पड़ रहा है। बच्चों के लाने- लेजाने आने वाले अभिभावकों को भी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर क्षेत्र वासी में नाराजगी है।
रायगढ़ शहर में विकास की गाथा लिखने के लिए नगर निगम प्रशासन लालायित नजर आ रही है। चूंकि इसका दंश भी लोगो को उठाना पड़ रहा है । जिसमे सबसे बड़ी खामियां निगम प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था न करना है। ऐसा ही मामला अब शहर के विभिन्न चौक- चौराहे में बनाये गए अस्थाई बस स्टाप को लेकर सामने आया है। दअरसल सेवा कुंज तथा केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड मार्ग में 3 अस्थाई बस स्टॉप बनाया गया था। इसका उद्देश्य बस व आटो के ठहराव के लिए था। इससे सबसे अधिक लाभ विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को बस पकड़ने में काफी सहूलियत होती थी, राहगीरों को आटो भी यही से आसानी से मिलता था और वे सवारी को छोड़ते थे। यह अस्थाई बस स्टाप हर वर्ग को हर मौसम में विभिन्न तरीके ई राहत देता था। चूंकि कुछ माह पहले नगर निगम प्रशासन ने हंडी चौक से सेवाकुंज रोड पर बनाये गए बस स्टाप को हटा दिया है। इसका असर बरसात में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों तथा उनके स्वजनो पर पड़ रहा है। जिसमें वे स्कूल छोड़ने व लेने आने के खुले आसमान के नीचे प्रतीक्षा करने के दौरान वर्तमान में बरसात में भींगने को मजबूर हो रहे है।
दूसरी ओर उक्त स्थल में अब अतिक्रमण भी होने लगा है। जिसमे स्थानीय दुकानदार ठेला गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे है। बहरहाल बस स्टॉप को हटाए जाने से राहगीरों से लेकर बच्चों तथा उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बैगेर व्यवस्था किए हटाने पर नाराजगी

बच्चों को स्कूल लेने और छोड़ने आने वाले अभिभावकों से जब चर्चा की गई तो उन्होंने निगम प्रशासन की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को नई व्यवस्था के तहत कार्य करना चाहिए अगर किसी चीज को तोड़ना है तो पहले उसके लिए समुचित व्यवस्था किया जाए। जबकि यहां तोड़ने के बाद नए बनाने की कवायद को भुला दिया गया है इन सभी वस्तु स्थिति को लेकर नाराजगी भी लोग जाहिर किए।

वर्जन

मेरे वार्ड में 3 अस्थाई बस स्टाप था। नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कुछ माह पहले मौखिक सूचना देकर तोड़ कर ले गए।बस स्टाप नही होने से इसका सीधा असर विभिन्न स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जो उक्त स्थल से बस पकडते थे उनके साथ उनके अभिभावक इस बरसात में भींग रहे, परेशान हो रहे है। निगम प्रशासन , शहर सरकार के पास कोई योजना को सही तरीके से क्रियान्वयन करने में असक्षम है। इसे लेकर मेरे द्वारा। आपत्ति दर्ज कराया जाएगा।


सलीम नियारिया
नेता प्रतिपक्ष नगर निगम

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical