नगर निगम अधिकारियों की टीम पहुचीं जेलपारा में नापजोख करने, राजापारा की तर्ज बनाने की मांग
नदी के छोर से 22 मीटर तक लगाए लाल निशान,मोहल्लेवासी तोड़फोड़ को लेकर भयभीत
नदी किनारे चौथे हिस्से में निर्माण होने वाले मैरीन ड्राइव के लिए जेलपारा कायाघाट के 295 घरो को को नोटिस के उपरांत नापजोख आरंभ नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार एक बार फिर से नापजोख की है। जिसमें स्थानीय लोगो ने राजापारा की तर्ज पर निर्माण करने की मांग रखे है। इधर घरों के बाहर लाल निशान लगते ही लोगो के आंखों में आसुओं का सैलाब नजर आया।वे अपने आशियाने को लेकर चिंतित है।
केलो नदी के किनारे प्रस्तावित नए मरीन ड्राईव निर्माण के लिए जेल पारा एवं कयाघाट क्षेत्र के तटीय इलाकों में बसे लोगों को नोटिस देने के साथ ही नाप जोख का काम भी शुरू हो गया है। इस क्षेत्र के लगभग तीन सौ लोगों को निगम प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया है, जिसके बाद तोड़ फोड़ को लेकर वार्ड क्रमांक 29 में हड़कंप मची हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीन ड्राईव की चौड़ाई कम की जाए ताकि कम से कम नुकसान उठाना पड़े। केलो नदी के दूसरे किनारे पर शनि मंदिर से छठ घाट तक मरीन ड्राईव निर्माण प्रस्तावित है इसके लिए शासन से साढ़े 29 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। मरीन ड्राईव के साथ ही एसईसीएल रपटा पर नये पुल का निर्माण भी होना है। मरीन ड्राईव व पुल निर्माण के लिए नगर निगम ने प्रगति नगर, जेल पारा व कयाघाट में नदी किनारे मकान बना कर बसे लगभग 295 लोगों को नोटिस जारी कर मकान निर्माण की अनुमति संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है। इस व्हिच नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों ने आरंभ कर दिए हैं इससे पूरे मोहल्ले में मकान टूटने का हड़कंप बचा हुआ है लोगों में डर का माहौल बना हुआ है कि वह अपने आशियाने को छोड़कर कहां जाएंगे। फिलहाल मोहल्ले वासी शासन तथा प्रशासन से राहत की उम्मीदों के बीच मझधार में है।

वित्त मंत्री ओपी के समक्ष मांग, कोष्टपारा राजापारा की तरह बने सड़क
वित्त मंत्री को दिए गए ज्ञापन में वार्ड क्र.29 प्रगति नगर, जेलपारा एवं कयाघाट के निवासियों ने बताया कि नगर पलिक निगम रायगढ दिनांक 29.05.2025 द्वारा 295 घरों को नोटिस जारी कर वार्ड में निर्मित मकान की अनुमति एवं नक्सा प्रस्तुत हेतु दिनांक 02.06.2025 को आवश्यक रूप से भवन अधिकारी नगर पालिका निगम रायगढ़ में जमा करना है। 295 परिवारों को नोटिस जारी करने उद्देश्य अयुक्त्त , एवं नगर निगम के अधिकारी / कर्मचारीयों से कारण पुछे जाने पर कहा गया कि प्रस्तावित मरीन ड्राईव का निर्माण होना बताया गया। यदि मरीन ड्राईव का निर्माण होने से 295 परिवारों के मकानों को तोड़ा जायेगा तो लगभग आधे वार्ड वासी प्रभावित होगें तथा बेघर हो जयेगें जबकि पूर्व में निर्मित शनि मंदिर कोष्टापारा-राजापारा मरीन ड्राईव जैसा निर्माण होगा तो लगभग 200 परिवारों का मकान टूटने से बच जायेगा। ऐसे में पूर्व में निर्मित शनि मंदिर कोष्टापारा-राजापारा मरीन ड्राईव के तर्ज पर निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान करने को मांग किए है।

नापजोख के बाद लाल निशान लगते ही छाई मायूसी
शुक्रवार सुबह क़रीब 10 से 11 बजे के बीच नगर निगम अधिकारियों की टीम एक बार फिर से नापजोख करने के लिए आई है। जिसमे निगम कर्मियों ने नदी के एक छोर से दूसरी छोर तक 22 मीटर की नाप किए हैं इस नाप के जद में मूवमेंट प्रगति नगर के 90 प्रतिशत घर आ गए हैं। ऐसे में जिन घर लाल निशान लगाया गया है उन घर में रहने वाले लोगों में मायूसी छा गई उनके आंखें आंखों से भरा हुआ नजर आया।
30 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत
नए शनि मंदिर रोड से कयाघाट छठ घाट तक मैरीन ड्राइव विस्तार के लिए 29.56 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। नगर निगम ने बेजा कब्जा हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिसमें प्रथम चरण में नगर निगम प्रशासन नापजोख कर रहा है ताकि सड़क के लिए मानक चौड़ाई के साथ प्रभावितों की गणना की जा सके।




