नई बीटी रोड में स्पीड ब्रेकर बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस
स्पीड ब्रेकर तोडक़र सडक़ की मरम्मत करने की चेतावनी
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। मेडिकल कॉलेज व एमएसीएच जाने वाले मार्ग में बनी नई बीटी रोड में स्पीड ब्रेकर अब तोड़े जाएंगे। जनकर्म में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए अब निगम ईई ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया है और स्पीड ब्रेकर तोडक़र सडक़ की मरम्मत करने की चेतावनी दी है।
दरअसल लंबे इंतजार के बाद बन रही इस बीटी रोड में आयुक्त व ईई के निरीक्षण करने के बाद भी आधा दर्जन से अधिक स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। जिससे हास्पिटल व मेडिकल कॉलेज जाने वाले सैकडों मरीजों के साथ स्थानीय निवासियों को भी परेशानी व दर्द झेलना पड़ रहा है। न्यायालय के आदेशों के विपरीत इस तरह स्पीड ब्रेकर बनाए जाने व जनकर्म में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने संज्ञान लिया है और ईई ने ठेकेदार राजकुमार जायसवाल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि आपने बिना किसी निर्देश के बेतरतीब तरीके स्पीड ब्रेकर बनाए हैं। जो कि निर्धारित प्राक्कलन के विपरीत है। सभी स्पीड ब्रेकर को तोडक़र सडक़ की मरम्मत कराने के आदेश भी इस नोटिस में है और इसका पालन नहीं करने पर अनुबंध की शर्तों के तहत आवश्यक कार्रवाई करने की भी चेतावनी संबंधित ठेकेदार को दी गई है।