एमसीएच व मेडिकल कॉलेज रोड में निगम ने बनवा दिए आधा दर्जन स्पीड ब्रेकर
आयुक्त और ईई करते रहे नियमित निरीक्षण का दावा
रायगढ।शहर में लंबे इंतजार के बाद टीवी टॉवर से मेडिकल कालेज मार्ग पर निगम ने बीटी सडक का काम शुरू करवाया है लेकिन जिस सडक से हर दिन सैकडों गर्भवती महिलाएं व मरीज आना जाना करते हैं। वहां पर निगम के काबिल अफसरों ने आधा दर्जन स्पीड ब्रेकर बना दिए हैं। जिससे हर दिन मरीज,परिजन व बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं।
शहर में टीवी टॉवर रोड छोटे अतरमुडा मार्ग में दो हफ्ते पहले बीटी रोड का काम शुरू हुआ है। निगम आयुक्त व ईई ने धूमधाम से इसका शुभारंभ करते हुए हर दिन निरीक्षण करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का सरकारी दावा किया था लेकिन अफसरों की नांक के नीचे ही इस नई नवेली बीटी सडक पर दोनों ओर आधा दर्जन से अधिक बेतरतीब स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। जो कि मेडिकल कॉलेज व एमसीएच हास्पिटल जाने वाले मरीजों के अलावा स्थानीय लोगों के लिए भी दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। दरअसल
नियमानुसार सडकों या गलियों में कहीं भी स्पीड ब्रेकर बनाने का अब नियम नहीं है। बेहद जरूरी होने पर मामला जिला यातायात सुरक्षा समिति के पास जाता है और उसके अनुमोदन के बाद ही निश्चित मापदंड के अनुरूप ब्रेकर बनवाए जाते हैं। इसका पालन शहर में नहीं हो रहा है और मुख्य सडकों से लेकर हर गली में ब्रेकर बना दिए गए हैं। कुछ महीने पहले सरला विला के सामने बनी सडक में भी ऐसे ही स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। वहीं अब मेडिकल कॉलेज रोड में भी यही गलती दोहराई गई है। जबकि ऐसे अमानक और ऊंचे ब्रेकर खासतौर पर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए घातक हैं। इससे मिलने वाले झटके से दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।