मेड क्षत्रिय स्वर्णकार कल्याण समिति की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

सर्वसम्मति से सुनील सोनी को अध्यक्ष, प्रकाश को कोषाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए श्याम सोनी को चुना गया
मेड क्षत्रिय स्वर्णकार कल्याण समिति द्वारा बुधवार को होटल जानकी वाटिका में चुनाव संबंधित बैठक की गई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं संरक्षक गण द्वारा आपसी सहमति से अध्यक्ष ,सचिव व कोषाध्यक्ष के नाम पर सहमति की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार सोनी, ( मंडावरl) सचिव पद के लिए श्याम सोनी और कोषाध्यक्ष के लिए प्रकाश सोनी के नाम पर सहमति कर इनको चुना गया। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों जिनमें प्रमुख रूप से प्रेम सोनी जी ,कन्हैया सोनी ,विष्णु सोनी ,एवं सदस्य विजय सोनी ,अशोक सोनी ,गोविंद सोनी, पूनम सोनी ,पूर्व अध्यक्ष नीतेश सोनी ,राहुल सोनी ,मुकेश सोनी ,गौतम सोनी ,नंदू सोनी उपस्थित रहे और इस निर्णय में सब का पूर्ण योगदान रहा ,सबके द्वारा स्वर्णकार समाज की उन्नति के लिए एवं अच्छे कार्य करते हुए नवीन कार्यकारिणी में शामिल सभी सदस्यों को बधाई दी।




