Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogधनतेरस में खरीदी के लिए सजा शहर का बाजार

धनतेरस में खरीदी के लिए सजा शहर का बाजार

धनतेरस में खरीदी के लिए सजा शहर का बाजार

जनकर्म न्यूज

रायगढ़। हिंदुओं का सबसे बड़े पर्व को लेकर हर वर्ग में दीवाली को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। दीवाली के दो दिन और धनतेरस के एक दिन पहले को लेकर शहर के बाजार में जबरदस्त माहौल बना हुआ है। धनतेरस के पहले दिन सोमवार को भी बाजार में रौनक छाई रही।

यह उत्साह दुकानदार, व्यापारियों से लेकर खरीदार और ग्रामीणों में दीवाली के प्रति नजर आ रहा है। जो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीददारी कर रहे है। इसके चलते बाजार में लोगों की खासी भीड़ जमा हो रही है। सोमवार को बाजार में नगर सहित गांवों से हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचे। जहां उन्होंने किराना, घर-आंगन साज-सज्जा, कपड़े, पशुओं के श्रंगार की सामग्री आदि सामान की खरीदारी की। इधर नटवर स्कूल मैदान में मिट्टी के दीयों, कृत्रिम फूलों, बताशा, फलों की दुकानों व रंगोली की दुकानों में गहमा-गहमी रही। इसी तरह घरों को सजाने व पूजा के लिए फूलों के दुकान भी लगाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि गेंदा व अन्य फूल हावड़ा और रांची से शहर में रायगढ़ के बाजार में स्थानीय व्यवसाईयों ने मंगाया है।

गेंदा फूल की मालाओं की बड़े पैमाने पर दीवाली खरीदारी की जाती है। वही गेंदा व अन्य फूलों के पौधे भी स्थानीय नर्सरी से बिक्री के लिए लोग लेकर आए।

सड़कों का जाम बढ़ाएगा परेशानी

धनतेरस एक दिन पहले शहर के सभी बाजारों में लोगों की अत्यधिक चहल कदमी नजर आई। जिसके चलते शहर के सभी मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। देखा जाए तो आगामी दिनों में दीवाली है ऐसे में यह जाम और भी बड़े स्तर पर रहेगा जो भयावह स्थिति को प्रदर्शित कर सकती है। इससे निपटने के लिए यातायात विभाग मुस्तेदी तो रही किंतु यह भीड़ काबू करने में नाकाम रही।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical