संजय कॉम्पलेक्स के प्रवेश द्वार पर दुकानों में तब्दील हो रहे अवैध पसरे
अपेक्स बैंक के पीछे अतिक्रमण हटाने निगम प्रशासन नहीं दिखा रहा दिलचस्पी
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। अपेक्स बैंक के पीछे संजय काम्पलेक्स में अवैध पसरे तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दुकान मिलने के लालच में इन अवैध पसरों पर काबिज लोगों ने अब दुकानें बना ली हैं। जिससे मंडी का प्रवेश द्वार संकरा हो गया है लेकिन निगम के अफसरों व तोड़ू दस्ते को यह अतिक्रमण नजर नहीं आ रहा है।
दरअसल शहर के चारों तरफ अतिक्रमण हावी है। गांधी प्रतिमा चौक के पास स्थित अपेक्स बैंक के पीछे वृहद स्तर पर अतिक्रमण हो गया है। दोना-पत्तल दुकान के सामने बकायदा टीन-टपरी लगाकर फल, सब्जी, अंडे व आलू प्याज की दुकानें सज गई हैं लेकिन इन अवैध पसरों पर निगम की आंखें बंद हैं। पूर्व में उक्त स्थान को सालों पूर्व पार्किंग के लिए अलॉट किया गया था लेकिन कार्रवाई के अभाव में अवैध पसरा बनाकर उस पर काबिज व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं। इनके अतिक्रमण से उक्त रास्ता काफी संकरा हो गया है।
जहां पहले मार्केट आने-जाने में लोगों को सहुलियत होती थी वहीं अब काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पूर्व में कभी-कभार निगम का तोडू दस्ता दल शहर में अतिक्रमण हटाने नजर आ जाता था, लेकिन कई माह से इस दल के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं। जिससे शहर में आए दिन नए-नए स्थानों पर अतिक्रमण हो रहे हैं।
छोटों पर कार्रवाई और बड़ों पर रहम
दरअसल नगर निगम की कार्रवाई में भी विरोधाभास नजर आता है। जो फुटकर व्यापारी गांधी प्रतिमा चौक के पास सामान बेचते हैं उन पर चालानी कार्रवाई कर उनके सामानों को जब्त कर लिया जाता है, लेकिन जो बकायदा दुकान खोल कर कब्जा किए हुए हैं उनके पास निगम की टीम कार्रवाई करने नहीं पहुंचती।
कई स्थानों पर है अतिक्रमण
पूर्व में सिग्नल चौक के पास भी फल व्यवसायियों को अतिक्रमणकारी मानते हुए उन पर कार्रवाई की गई थी। वहीं वहां से उनकी दुकानों को हटाया गया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही स्थिति जस की तस हो गई। इसी तरह कोतरारोड मार्ग, गल्र्स कॉलेज रोड, केवड़ाबाड़ी मार्ग, चक्रधर नगर चौक मार्ग सहित अन्य स्थानों पर फिर से व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है। इन पर कार्रवाई नहीं होने से ये कहीं पर दुकान खोल कर अपना व्यवसाय चला रहे हैं।
अपेक्स बैंक के पीछे अतिक्रमण की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी बात है तो मौके का निरीक्षण कर कमिश्नर सर को मामले से अवगत कराया जाएगा। वहीं उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

- सूरज देवांगन
प्रभारी, तोडू दस्ता दल




