रायगढ़ रेलवे स्टेशन में चार वाटर वेडिंग मशीन स्वीकृत
एक नंबर प्लेटफार्म में 2, दो और तीन में 1-1 लगेगा वेडिंग मशीन
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रेल प्रशासन दो रुपये में प्यास बुझाएगा। बिलासपुर जोन के रेलवे स्टेशन में फिर से वाटर वेंडिंग मशीन योजना की शुरुआत हो रही है। जिसमे रायगढ़ रेलवे स्टेशन में चार वेडिंग मशीन स्वीकृति मिली हैं। यह मशीन आगामी दिनों में इंस्टाल होना आरंभ होगी। रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर से वाटर वेडिंग मशीन की शुरूआत यात्री जनहित के मद्देनजर में आरंभ कर रही है। इससे यात्रियों को दो रुपये में 300 मिलीलीटर के अलावा तीन रुपये में आधा लीटर, पांच रुपये में एक लीटर, आठ रुपये में दो लीटर और 20 रुपये में पांच लीटर पानी मिलेगा। यात्रियों को मिलने वाला पानी आरओ का रहेगा।
इस सुविधा को मुहैया कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। वाटर बूथ संचालित करने के लिए इच्छुक कंपनियों से आवेदन मंगाया। रेलवे की पहल कारगर हुई। अलग-अलग राज्य की कंपनियां आगे आईं।संचालन का ठेका कोलकाता व रांची की कंपनी को मिला है। इसके बाद दो को बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन का जिम्मा सौंपा गया। दोनों कंपनियों को जगह चिन्हित कर दे दिया गया है। वहीं जल्द ही ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ स्टेशन में भी इसकी शुरुआत होना है। जिसमे 4 मशीन लगाया जाना है इसमें दो मशीन एक नंबर प्लेटफार्म तथा दो मशीन 2 एवं तीन नंबर प्लेटफार्म में एक एक मशीन लगाया जाना है। बहरहाल इस योजना से फिर से यात्रियों की प्यास फिल्टर यूक्त सस्ते पानी से बुझेगी।
इन स्टेशनों में भी सुविधा जल्द
रायगढ़ के साथ अकलतरा, कोरबा, अनूपपुर, अंबिकापुर समेत रेलमंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में भी यह सुविधा जल्द ही मिलेगी। इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है। कंपनियां आवेदन करना प्रारंभ कर दी है। ठेका पांच साल के लिए होगा।
दूसरे ब्रांड के पानी की बिक्री पर लगेगा अंकुश
रेलवे की इस पहल से प्रतिबंधित दूसरे बांड के पानी की विक्री पर अकुश लगेगा। रेलवे में नियम है कि ट्रेन हो या स्टेशन केवल रेतननेर हो वेचना है। लेकिन, इसका पालन नहीं होता। ट्रेन में वेडर दूसरे खंड का पानी धड़ल्ले से क्वते हैं। यात्री भी न चाहते हुए भी इसे खरीदते हैं। सफर से पहले यदि स्टेशन में शुद्ध व सस्ती कीमत में पानी उपलब्ध होने लगेगी तो वह ट्रेन में बिकने वाले पानी के भरोसे नहीं रहेंगे। वह स्टेशन से पानी खरीदकर सफर की शुरुआत करेंगे।
यह मूल्य किया गया है निर्धारित
बाटल लाने पर- बाटल के साथ
300 मिली लीटर – दो रुपये -तीन रुपये
आधा लीटर- तीन रुपये – पांच
एक लीटर- पांच रुपये -आठ रुपये
दो लीटर -आठ रुपये- 10 रुपये
5 लीटर 20 रुपये -25 रुपये
इन शर्तों का करना होगा पालन
कर्मचारियों का यूनिफार्म
आइ कार्डच मेडिकल कार्ड अनिवार्य।
ओवरचार्जिंग पर मनाही।
पर्याप्त सफाई।
वर्सन
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में 4 वाटर वेंडिंग मशीन लगाए जाने की स्वीकृति मिली है। जिसमे 1 नंबर में दो तथा दो एवं तीन नंबर में 1 -1 मशीन स्वीकृत हुई है। जल्द ही इसके इंस्टालेशन की प्रक्रिया आरम्भ होगी।

- विजय कोरी
रायगढ़ रेलवे स्टेशन कमर्शियल अधिकारी




