Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogएसईसीएल की लापरवाही के कारण महीनों से एसएच बाधित

एसईसीएल की लापरवाही के कारण महीनों से एसएच बाधित

एसईसीएल की लापरवाही के कारण महीनों से एसएच बाधित


बीजेपी नेत्री सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जनकर्म न्यूज
रायगढ़। स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग पर एसईसीएल के लापरवाही के कारण कुछ महीनों से आवागमन में हो रही असुविधा को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने समस्या के समाधन को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम न होने पर एक सप्ताह बाद आर्थिक नाकेबन्दी की जाएगी। स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग क्रमांक एस एच 18 में छाल ऐडू के बीच निर्मित एक पुल में महीनों से जल भराव के कारण मार्ग बाधित हो गया है। जिसे लेकर क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य व गोंडवाना गड़तन्त्र पार्टीद्वारा लिखित आवेदन छाल तहसीलदार को सौंपा गया है।
दरअसल लाफर घाट नामक इस पुल पर पानी ठहराव का मुख्य कारण लात खुली खदान का विस्तारीकरण है। जहां खदान से निकलने वाले (ओबी) मिट्टी को खदान प्रबंधन द्वारा उक्त नाले के मार्ग पर ढेर कर पहाडऩुमा आकार दे दिया गया है। जिस कारण पानी का सडक़ के दोनों छोर पर भारी मात्रा में ठहराव हो गया है।
तेज बारिश के दौरान पानी सडक़ के उपर तक आ गया है और पानी का निकासी न होने से जल स्तर मार्ग के उपर पांच फीट से अधिक भर जाने से मार्ग बंद पड़ा हुआ है। इस रोड से गुजरने वाले लोग जान जोखिम में डालकर इस पुल को पैदल पार कर रहे हैं।
किया जाएगा उग्र आन्दोलन
इस संबंध में मालती राठिया जिला पंचायत सदस्य छाल क्षेत्र ने कहा कि एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी के साथ सिविल इंजीनियर को सडक़ में भरे पानी से मार्ग बाधित होने को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उनके द्वारा केवल दिन ब दिन समय दिया जा रहा है। यदि तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही की जाती है तो प्रबंधन व पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
समस्या बनी है ज्यों की त्यों
इस संबंध में लालू ठाकुर भारतीय जनता पार्टी महामंत्री छाल क्षेत्र ने कहा कि स्टेट हाइवे मार्ग बाधित होने को लेकर एसईसीएल प्रबंधन, विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक बैठक आहुत की गई है। जिसमें उक्त समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार करोडों रुपए लगाकर पानी निस्तारी का कार्य किया जा रहा है, जोकि बीरबल की खिचड़ी साबित हो रही है। महीनों बीत गए लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
केवल दिया जा रहा आश्वासन
इस संबंध में मीरा खूंटे जनपद पंचायत सदस्य छाल क्षेत्र ने कहा कि उक्त समस्या को लेकर सम्बंधित विभाग के साथ एसईसीएल को मौखिक रूप से बोलने पर केवल आश्वासन दिया जा रहा है। जिसे लेकर मंगलवार को तहसीलदार को पत्र व्यवहार किया गया है। जिसमें एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन क्षेत्र के हित को लेकर की जाएगी।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical