Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogब्लैक बोर्ड था खाली, कुर्सी में बैठ गाइड देख पढा रहे थे...

ब्लैक बोर्ड था खाली, कुर्सी में बैठ गाइड देख पढा रहे थे गुरूजी

ब्लैक बोर्ड था खाली,कुर्सी में बैठ गाइड देख पढा रहे थे गुरूजी
निरीक्षण में पहुंचे डीईओ ने दी शिक्षक को चेतावनी


जनकर्म न्यूज
रायगढ़। जिले में स्कूलों की व्यवस्था का जायजा लेने फिल्ड पर उतरे नए डीईओ को पहले दिन ही अव्यवस्था दिख गई। तेतला में क्लास ले रहे टीचर कुर्सी में बैठकर बच्चों को गाइड देखकर पढा रहे थे और ब्लेक बोर्ड पूरा खाली था। निरीक्षण में पहुंचे डीईओ ने बच्चों से शैक्षणिक सवाल पूछे तो संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला। जिस पर अफसर ने टीचर की जमकर क्लास ली और चेतावनी भी दी है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा में कसावट लाने के लिये स्कूलों का नियमित निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.व्ही.राव, जिला शिक्षा अधिकारी ने नरेन्द्र चौधरी, जिला मिशन समन्वयक एवं भुवनेश्वर पटेल, सहायक जिला परियोजना समन्वयक द्वारा पुसौर विकासखण्ड के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वामी आत्मानंद स्कूल तेतला के निरीक्षण के दौरान शिक्षक द्वारा कुर्सी में बैठकर पढ़ाने एवं ब्लैक बोर्ड कार्य नहीं करने पर कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में सुधार कर अध्यापन कार्य सही करने एवं ब्लैक बोर्ड कार्य कर अध्यापन करने के निर्देश दिये। बच्चों से सवाल पूछने पर सन्तोषप्रद जवाब न मिलने पर नाराजग़ी व्यक्त करते हुऐ अध्यापन कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्देश के बाद भी तेतला में शिक्षकों की समीक्षा के दौरान टेबल पर गाइड रखा होने नाराजगी व्यक्त कर तत्काल हटाने के निर्देश देकर भविष्य में उपयोग न करने एवं बच्चों को इसका उपयोग बिल्कुल न कराकर केवल पुस्तकों से ही अध्यापन कार्य करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व स्वामी आत्मानंद स्कूल कोंडातराई के निरीक्षण करने के दौरान पढ़ाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुयेए अध्यापन कार्य को नियमित रूप से करने एवं समय में स्कूल उपस्थित होते हुये अध्यापन कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया।


जनकर्म न्यूज
रायगढ़। जिले में स्कूलों की व्यवस्था का जायजा लेने फिल्ड पर उतरे नए डीईओ को पहले दिन ही अव्यवस्था दिख गई। तेतला में क्लास ले रहे टीचर कुर्सी में बैठकर बच्चों को गाइड देखकर पढा रहे थे और ब्लेक बोर्ड पूरा खाली था। निरीक्षण में पहुंचे डीईओ ने बच्चों से शैक्षणिक सवाल पूछे तो संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला। जिस पर अफसर ने टीचर की जमकर क्लास ली और चेतावनी भी दी है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical