Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogसंजय कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण को लेकर मंडी के सदस्यों ने खोला मोर्चा

संजय कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण को लेकर मंडी के सदस्यों ने खोला मोर्चा

संजय कॉम्प्लेक्स में अतिक्रमण को लेकर मंडी के सदस्यों ने खोला मोर्चा

नारेबाजी करते पहुंचे निगम और कर दिया घेराव, कमिश्नर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

रायगढ़। संजय कॉम्प्लेक्स में हो रहे अतिक्रमण को लेकर बुधवार को मंडी के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया। वो कॉम्प्लेस से पैदल नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे और निगम का घेराव कर दिया। ऐसे में कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही मंडी के सदस्य शांत होकर वहां से लौटे।
निगम पहुंचे मंडी बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि कई वर्षों से सब्जी मंडी के लोग यहां हो रहे अतिक्रमण से परेशान हंै। निगम ने जो कॉम्प्लेक्स बनाई है वहां के दुकानदार अपनी दुकान से बाहर सडक़ में अतिक्रमण कर अलग से दुकान चला रहे हैं। जिससे यहां पहले चलने के लिए 10 फीट सडक़ थी वह पूरी तरह संकरी हो गई है। पहले यहां ट्रक घुस जाती थी, अब पिकअप व ऑटो तक का घुसना मुश्किल हो गया है। पटेलपाली मंडी से आने वाली सब्जी की गाडिय़ों यहां घूस नहीं पाती हैं, जिससे सब्जी व्यवसायियों को काफी परेशानी होती है। मंडी के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की सुबह भी पटेल पाली से सब्जी लेकर पिकअप पहुंची थी जोकि पार ही नहीं हो पा रही थी। ऐसे में पुराने शनि मंदिर के आगे दाहिने हाथ में अतिक्रमण करने वाले दुकानदार उल्टे पिकअप वाहन के चालक व उसमें सवार लेबरों से गाली-गलौज करने लगे। ऐसे में मंडी के सदस्यों ने इसका विरोध किया तो व्यवसायी उनके उपर भी बिफर पड़े। वहीं मौके पर पहुंचे अध्यक्ष के साथ ही हुज्जतबाजी करने लगे। इसके बाद तो मंडी सदस्य एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए निगम पहुंचे और निगम का घेराव कर बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद आयुक्त ने उन्हें कहा कि गुरुवार की सुबह वो अपनी टीम मौके पर भेजेंगे। जिनके द्वारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर उन्हें नोटिस देकर दो दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर मामला शांत हुआ।

*अतिक्रमण नहीं हटा तो बंद कर देंगे मंडी*
सब्जी मंडी के अध्यक्ष कुलदीप नरसिंह ने कहा कि संजय कॉम्प्लेक्स में सब्जी मंडी पहले बसी है। बाद में निगम ने यहां कॉम्प्लेक्स बनाया फिर कपड़े और राशन के दुकान खुले हैं। इन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने से सब्जी व्यवसायियों को परेशानी हो रही है। हमारे द्वारा विरोध करने पर वो दादागिरी दिखाते हैं। अगर दो दिन के भीतर यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो रायगढ़ जिले में सब्जी के लिए हाहाकार मच जाएगा। क्योंकि हम सब्जी मंडी ही बंद कर देंगे।
*कब होगा संजय कॉम्प्लेक्स का उद्धार*
संजय कॉम्प्लेक्स में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। यहां पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं है। पसरे नहीं होने की वजह से व्यापारी बरसती पानी में सडक़ पर सब्जी बेचते हैं। कांग्रेस शासन काल में संजय कॉम्प्लेक्स के उद्धार के लिए शासन से करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन सुस्त शहर सरकार न तो मंडी का अन्य स्थान पर शिफ्टिंग करा पाई और न ही यहां काम शुरू कराया गया। देखते ही देखते कई साल बीत गए और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बदलते ही यह राशि लैप्स हो गई। ऐसे में अब इस कॉम्प्लेक्स का उद्धार होगा इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical