Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlogकांगेस के दिगज्ज नेता जयंत के सामने भाजपा से दर्जनों युवा कर...

कांगेस के दिगज्ज नेता जयंत के सामने भाजपा से दर्जनों युवा कर रहे है दावेदारी

कांगेस के दिगज्ज नेता जयंत के सामने भाजपा से दर्जनों युवा कर रहे है दावेदारी, टिकट की जुगत में भी जुटे

वार्ड नंबर 12 में चुनावी समीकरण अपने पक्ष बनानें अभी से सक्रियता दिखाने लगें नेता

रायगढ़।
शहर के 48 वार्ड में कई ऐसे वार्ड है जो शुरुआत से लेकर अंतिम दिनों प्रचार तथा मतगणना तक रोचकता को प्रदर्शित करता है। शहर की जनता भी उन वार्डो के सभी राजनीतिक समीकरण पर गहरी नजर रखते है। हर एक छोटी बड़ी गतिविधियों को लेकर वे पूछ परख के साथ नजरिया भी सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म में रखते है ऐसे ही एक वार्ड शहर का लाल टंकी पुरानी बस्ती इलाका है। यह वार्ड नंबर 12 है।
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव को महज लगभग दो से ढाई माह शेष है। चुनाव को लेकर प्रदेश तथा जिले की दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस ने भी कमर कस ली हैं भाजपा सदस्यता अभियान आरंभ कर रही है। आगामी दिनों रायगढ़ में भी शुरू होगा।देखा जाए तो वार्ड चुनाव में कई दिगज्ज नेता चुनावी मैदान में रहते है। जिसमे
वार्ड क्रमांक 12 भी हाई प्रोफाइल वार्ड में शुमार है। हर पंचवर्षीय में भाजपा द्वारा नए प्रत्याशी को उतार कर कांग्रेस के कब्जे वाली सीट यानी जयंत ठेठवार को हर का स्वाद चखाने के लिए कटिबंध नजर आती है।चूंकि राजनीतिक और पारिवारिक माहौल वाले मोहल्ले में यह 6 पंचवर्षीय में हो नही पाया है। गत चुनाव में भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की साख दांव पर लगी थी। भाजपा ने भी अंतिम समय में चुनाव के लिए कल्पेश पटेल को मैदान म उतरा। देखते देखते क्या गजब का माहौल पूरे शहर में बना कर रख दिया था, मानो चुनाव केवल इसी वार्ड में हो रही हो। चुकी जयंत की सधी हुई राजनीति वार्ड में सभी जनता को पारिवारिक सदस्य मानकर साथ रहना, दांव पेंच और विपक्ष के चक्रव्यूह को भेदने की कला एवं वार्डो में उनके साथ देने वाले उनके कैडर मतदाता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की लगन एक तरफ से बढ़त दिलाते आई है।
फिलहाल आने वाले चुनाव में भाजपा से यहां दर्जनो युवा प्रत्याशी का नाम उभरकर आ रहा है। ये दावेदारी भी राजनीतिक जमीन तलाशते हुए कर रहे है।इसमे सूरज शर्मा, प्रवीण दिवेदी, नरेंद्र ठेठवार जैसे युवा की लंबी फेहरिस्त है।
हालांकि अब तक के चुनाव में भाजपा द्वारा अंतिम समय पर सभी समीकरण को प्रतिकूल करते हुए प्रत्याशी का चयन करती है और यह इस बार भी होने के आसार नजर आ रहे हैं। यहां यह भी बताया जाना लाजमी होगा कि जयंत ने गत चुनाव 1240 रिकार्ड मत स्व जीत हासिल किए है।

वार्ड में मतदाता शिक्षित वर्ग से, जीत हार के बजाए विकास को देते है तहरीज

निकाय चुनाव वार्ड नंबर 12 का अंक गणित स्पष्ट रूप बताता है कि यह शहर के रिहायशी इलाके में शामिल है।
यहां के अधिकांश मतदाता शिक्षित है। करीब 90 फीसद का आंकड़ा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा बताया जा रहा है। इसके अलावा व्यापारिक तथा अन्य सामर्थ्यवान है। जनता जनार्दन चर्चा पर बताया कि वार्ड चुनाव में वार्ड पार्षद की भूमिका पूरे वार्डों में सबसे महत्वपूर्ण होती है, परिवार का मानो मुखिया की तरह होता है। ऐसे में जनता की नब्ज विकास के साथ अपनेपन की और रुझान नजर आ रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकाल में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक विजयी हुए

इनके नेतृत्व में निगम चुनाव हुआ जिसमे 24 निर्वाचित हुए फिर 2 निर्दिय कांग्रेस में शामिल हुए इस प्रकार 26 हुए
महापौर , सभापति भी बने
रामनवमी आयोजन में समाजो को आयोजन में जोड़ने में सक्रिय भूमिका थी और अभी भी रहती है
जिला स्कॉट संघ चुनाव में भी निर्वाचित है

ऐसे रहा मोहल्ले की गलियों से निगम तक का सफरनामा

1994 नगर पालिका में निर्दलीय पार्षद।
1999 नगर पालिका में कांग्रेस से पार्षद उपाध्यक्ष प्रत्याशी रहे जिसमे चुनाव हार गए थे।
2004 नगर निगम में निर्दलीय पार्षद सभापति चुनाव में भी खड़े हुए जिसमे सम्मानजनक 09 वोट प्राप्त हुए थे ।
2009 कांग्रेस पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष बने।
2013 में पत्नी कांग्रेस से पार्षद स्वयं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे ।
2018 में पुनः कांग्रेस से पार्षद वर्तमान में सभापति नगर निगम बने।

वर्जन

मैं वार्ड चुनाव पारिवारिक रूप से लड़ता हूं। जीत हार जनता तय करती है। वर्तमान में मैं एक बड़ी आपरेशन बाई पास से होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं, किंतु जनता वार्ड के कार्यों में कोई भी फर्क नही पड़ा है आज भी वार्ड के कार्य हो रहे है। मेरे वार्ड में धन बल से माहौल बनाने की रणनीति तैयार कर जनता के बीच जाने का खेल भी होता है। चूंकि जनता समझदार है शिक्षित है वे इससे दूरी बनाते है, अब तक के रिकॉर्ड में। चुनौती बहोत है। जनता परिवार है परिवार के साथ सभी को समाप्त किया जाएगा।

जयंत ठेठवार, वार्ड नंबर 12 पार्षद एवं नगर निगम सभापति

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical