Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeBlog*रायगढ़ - "वननेस वन परियोजना" के तहत एक पौधा मां के नाम,एक...

*रायगढ़ – “वननेस वन परियोजना” के तहत एक पौधा मां के नाम,एक पौधा पिता के नाम

*रायगढ़ – “वननेस वन परियोजना” के तहत एक पौधा मां के नाम,एक पौधा पिता के नाम…**संत निरंकारी चैरिटेबल रायगढ़ ने लगाए 105 पौधे….*रायगढ़ – 11 अगस्त रविवार को संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 600 से अधिक स्थानों पर विशाल पौधरोपण अभियान के रूप में किया जा रहा है।इसमें मिशन के सभी अनुयायी व स्वयंसेवक सम्मिलित होकर करीब 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है,अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए तीन से पाँच वर्षों तक इन पौधों की देखभाल भी करेंगे ताकि यह प्रथम चरण की भांति ही ‘लघु वन’ के रूप में प्रफुल्लित हो सकें।जिसके तहत संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रायगढ़ ने भी पौधरोपण किया, जिसमें इंडस्ट्रीज एरिया के पास 45 पौधे और कृष्ण वाटिका में 60 पौधे लगाए गए।*संत निरंकारी मिशन रायगढ़ शाखा की प्रमुख पुष्पा मेहानी ने बताया* कि आज रविवार की सुबह सेवादल के सदस्यों ने मिलकर 105पौधे एक पौधा मां के नाम,एक पौधा पिता के नाम लगाए… क्योंकि पिता जब कमा कर लाता है तब मां भोजन बनाती है।*कोरोना काल में शुरू हुई परियोजना* –“वननेस वन” परियोजना का आरम्भ कोरोना काल में 2021 में हुआ जब ऑक्सीजन की कमी ने वृक्षों के महत्व को समझाया। सतगुरु माता सुदीक्षाजी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने अगस्त, 2021 में अपनी हरित पहल के तहत एक मेगा प्रोजेक्ट “वननेस वन” लॉन्च किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग डेढ़ लाख के करीब पौधे रोपित किये गये।इन पौधों की समुचित देखभाल मिशन के स्वयंसेवक एवं सेवादार महात्माओं द्वारा तल्लीनतापूर्वक की गई जिसके परिणामस्वरूप वर्ष दर वर्ष निरंतर इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है और अब यह संख्या बढ़कर 2.50 लाख के करीब पहुंच गई है।गौरतलब है कि प्रकृति संरक्षण की दिशा में निरंकारी मिशन द्वारा इस प्रकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना एक सराहनीय कदम है जिसकी वर्तमान में नितांत आवश्यकता भी है।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical