*पिछले 8 घंटे से हो रही बारिश ने नगर निगम के सफाई व्यवस्था की खोल दी पोल*
*कई मुख्य मार्ग सहित कॉलोनी डबरी में हो गई है तबदिल*
*शहर के चारो ओर नाले नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जाने से लोगों को चलना हुआ दुर्भर*
र
रायगढ़ में देर रात से हो रही लगातार बारिश ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और इसी के साथ नगर निगम द्वारा नालियों नालों के सफाई की पूरी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बरसते पानी के साथ जल के भराव और परेशानियों को देखते हुए आम जनता का शहर सरकार के उदासीन रवैया से लोगों में नाराजगी भी देखे जा रही है और लोग लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीर डालकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कई कॉलोनी में तो स्थिति यहां तक आ गई है कि पानी भरने से लोगों का आगमन भी बंद हो चुका है। बहुत से स्थान पर लगातार सोशल मीडिया में सभी और से आ रही तस्वीर से नगर निगम के सफाई व्यवस्था की सच्चाई को बयां कर रही है। हालत तो यहां तक है कि कई घरों में पानी घुस रहा है और उनकी सुध लेने वाला अभी तक कोई नहीं दिखाई पड़ रहा है। और ऊपर से दवा छिड़काव ना होने से मच्छरों का आतंक भी रोजाना शाम होते के साथ ही भयावक होता जा रहा है।
डेंगू के खतरे को लेकर भी अब आम जनमानस में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है क्योंकि लगातार पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मरीजों में लगातार वृद्धि होते जा रही है। डेंगू के लिए व्यापक स्तर पर शहर के हर क्षेत्र में दवा छिड़काव का न होना, फागिंग मशीन का अभाव, शहर में पर्याप्त साफ सफाई की सुविधा न होना इस बीमारी को और फैला रहा है। शहर सरकार, नगर निगम के अधिकारी और नगर निगम में चुने हुए जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया और एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना ही इनकी मानसिकता बन गई है।