Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogशहर के कॉलेजों में 23 प्रतिशत सीट रह गई खाली, एडमिशन के...

शहर के कॉलेजों में 23 प्रतिशत सीट रह गई खाली, एडमिशन के लिए कल अंतिम दिन

शहर के कॉलेजों में 23 प्रतिशत सीट रह गई खाली, एडमिशन कआत्मानंद कॉलेज में सबसे कम छात्रों ने लिया एडमिशन

रायगढ़। शहर के प्रमुख शासकीय कॉलेजों में 23 प्रतिशत सीट खाली रह गई है। 31 जुलाई एडमिशन का लास्ट डेट है। खासकर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज में सबसे कम छात्रों ने एडमिशन लिया है या यूं कहें कि यहां नहीं के बराबर ही छात्रों ने प्रवेश लिया है। जिससे कॉलेज प्रबंधन चिंतित नजर आ रहा है।

दरअसल शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में फस्ट ईयर के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है। दो बार मैरिट लिस्ट जारी करने के बाद कॉलेजों में ओपन एडमिशन चल रहा है। ओपन एडमिशन का लास्ट डेट 25 जुलाई था, लेकिन सीट खाली रहने की वजह से यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इसकी तिथि में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब 31 जुलाई तक एडमिशन होंगे। खास बात यह है कि सोमवार तक की स्थिति में कॉलेजों में 77 प्रतिशत छात्रों ने ही एडमिशन लिया था। जबकि 23 प्रतिशत सीट खाली रह गई थी। ऐसे में शेष दो दिनों में बाकी सीट भर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति आत्मानंद कॉलेज की है। यहां एडमिशन लेने के लिए छात्र रूचि ही नहीं दिखा रहे हैं। खाली सीट के संबंध में कॉलेज प्रबंधनों का कहना है कि अधिकांश बच्चे नई शिक्षा नीति से डर रहे हैं। क्योंकि इसमें हर 6-6 माह में एक्जाम होगा। मतलब दो बार इंटरनल और एक बार एक्टरनल (फाइनल) एक्जाम होगा। पहले इंटरनल एक्जाम में 10 प्रतिशत अंक होते थे, लेकिन इस बार 30 प्रतिशत अंक कर दिया गया है। जबकि 70 प्रतिशत अंक एक्सटरनल का होगा। ऐसे में ज्यादातर छात्रों को लग रहा है कि इतने कम समय में वो इंटर एक्जाम कैसे निकाल पाएंगे, अगर उसमें पिछड़ जाएं तो फाइनल एक्जाम में फेल होने का डर उन्हें सता रहा है। इसके अलावा दूसरा एक कारण यह भी है कि अधिकांश छात्र फार्म भरने के बाद एडमिशन लेने ही नहीं आ रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों से संपर्क करने पर कुछ बिलासपुर में एडमिशन ले लेने की बात कह रहे हैं तो कोई दूर-दराज होने का हवाला देकर नजदीक के कॉलेज में एडमिशन ले लेने की बात बता रहे हैं। जिससे कॉलेजों में सीट नहीं भर पा रही है।

आत्मानंद कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी भी एक कारण

आत्मानंद कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी के कारण भी छात्र यहां प्रवेश लेने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यहां 12 विषयों में मात्र तीन इकॉनोमिक्स, ज्योग्राफी व पॉलिटिकल साइंस के ही प्रोफेसर हैं। जिस कारण छात्र यहां प्रवेश लेकर अपना भविष्य दांव में नहीं लगाना चाह रहे हैं। इस कॉलेज में अब तक 13.33 प्रतिशत सीट ही भर पाए हैं जबकि 86.67 सीट खाली हैं। बीए में 90 सीट होने के बाद 3 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। इसी तरह बीएससी मैथ्स के 60 सीटों में 6 व बीएससी कम्प्यूटर साइंस के 60 सीटों में मात्र 5 छात्रों ने एडमिशन लिया है।

शहर के प्रमुख कॉलेजों में सीट और एडमिशन की स्थिति

आत्मानंद कॉलेज
विषय सीट एडमिशन खाली सीट
बीए 90 3 87
बीकॉम सीए 60 22 38
बीएससी मैथ्स 60 6 54
बीएससी सीए 60 5 55
टोटल 270 36 234
13.33% 86.67%
—————————————-
डिग्री कॉलेज रायगढ़
विषय सीट एडमिशन खाली सीट
बीए 410 402 8
बीकॉम 110 110 0
बीसीए 90 62 28
बीएससी (मैथ्स) 270 134 136
बीएससी (बायो) 465 462 3
टोटल 1345 1170 175
87% 13%
—————————————–
पीडी कॉलेज रायगढ़
विषय सीट एडमिशन खाली सीट
बीए 160 96 64
बीकॉम 240 232 8
बीए एलएलबी 60 60 0
टोटल 460 388 72
84.35% 15.65%
—————————————-
गल्र्स कॉलेज रायगढ़
विषय सीट एडमिशन खाली सीट
बीए 265 201 64
बीकॉम 190 168 22
बीएससी (मैथ्स) 50 14 36
बीएससी (बायो) 50 50 50
टोटल 555 433 122
78% 22%
——————————————-
महायोग 2630 2027 603
77% 23%

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical