Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogअमृत मिशन में पानी नहीं आ रहा,पुराने व नए कनेक्शन का भी...

अमृत मिशन में पानी नहीं आ रहा,पुराने व नए कनेक्शन का भी दे रहे बिल, कलेक्टर से शिकायत भ्रष्टाचार के आरोप, पूर्व ईई व अमृत मिशन योजना प्रभारी पर उठाई उंगली

अमृत मिशन में पानी नहीं आ रहा,पुराने व नए कनेक्शन का भी दे रहे बिल, कलेक्टर से शिकायत

भ्रष्टाचार के आरोप, पूर्व ईई व अमृत मिशन योजना प्रभारी पर उठाई उंगल

रायगढ़ बचाओ- लड़ेंगे रायगढ़ संस्था के सदस्यों ने शहर में अमृत मिशन योजना में हुई गडबडी को लेकर कलेक्टर व नगरीय निकाय मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें शहर में पानी नहीं आने, पुराने व नए नल कनेक्शन पर डबल बिलिंग करने की भी शिकायत की गई है और योजना में हुए भ्रष्टाचार का हवाला देकर पूर्व ईई अमृत मिशन योजना के प्रभारी की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाकर समिति बनाकर इसकी जांच की मांग की है।

रायगढ़ नगर पालिका के अन्तर्गत 154 करोड़ रूपए की योजना अमृत मिशन के जल प्रदाय योजना के कनेक्शन में जिसमें पानी नियमित नहीं मिल रहा है लेकिन निगम हर महीने टैक्स नियमित ले रही है। रायगढ़ बचाओ- लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,विनोद श्रीवास,अमन खूंटे,सोनू साहू, तन्मय प्रधान, मिंटू सिंह,विनोद जायसवाल, तीजेश,विनोद पटेल मुन्ना, कीरत,हेमदास,अनिल चीकू, आदि ने संयुक्त रूप से जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर आग्रह किया कि रायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत अमृत मिशन के 7 हजार के लगभग जल कनेक्शन पर अनेक भ्रांतियां हैं क्योंकि इतनी क्षमता ही नहीं है।इस अमृत मिशन के योजना की कागजी हुए कनेक्शन अभी पानी ही नहीं दे पा रहे हैं और उससे पहले निगम के जल विभाग के द्वारा अनावश्यक रूप से बिल नगर के मतदाताओं को पटाने के लिए दे दिया है। अनेक वर्षों पुराने कनेक्शन को लेकर उपापोह की स्थिति है जिसमें एक ही मकान में दशकों पुराने नल कनेक्शन और नए अमृत मिशन के कनेक्शन जल कनेक्शन दोनों के बिलों को पटाने के लिए निगम के अमले और कर्मचारियों ने दबाव बनाया है मसलन यह है कि उपभोक्ता को डबल मार पड़ रही है, क्योंकि दबाव में उसको एक ही मकान के दोनों कनेक्शन का बिल पटाना पड़ रहा है और दोनो में पानी नहीं मिल रहा है क्योंकि पुराना कनेक्शन के सबमर्सिबल पंप को अमृत मिशन के चालू होने पर बंद कर दिया गया है और वर्तमान अमृत मिशन के जल कनेक्शन में पानी नहीं आ रहा है,इस पर नगर निगम मानवीय पहलू को न देखकर अपनी मनमानी करने में आमदा है ज्यादातर जल प्रदान करने वाले कनेक्शन वार्ड के निवासियों के बिना जानकारी में उनके घरों के आगे मीटर के ठोकने के साथ लगा दिया गया है और निगम के जल विभाग ने इसे करके अपनी इतिश्री कर ली है।

रायगढ़ बचाओ- लड़ेंगे रायगढ़ के साथियों ने जिला प्रशासन,रायगढ़ से इस ज्ञापन में निवेदित किया कि निगम क्षेत्र के ज्यादातर वार्डों में गर्मी में अमृत मिशन का जल ही नहीं पहुंचा इसके कारण जनता ने आवेदन और मय साक्ष्य के साथ प्रशासन के समक्ष आग्रह किया था कि पुराना सबमर्सिबल पंप से पानी का वितरण चालू त्वरित करवाएं। जिसमें निगम ने पुनः सबमर्सिबल से पानी देना चालू करवाया ऐसे स्पष्ट इस योजना के असफल होने के सैकड़ों उदाहरण सामने हैं तो इस करोड़ों की योजना में हुए भ्रष्टाचार की भी जांच जिला प्रशासन के अंतर्गत निश्चित करवानी चाहिए। जिससे उपभोक्ताओं को बेमतलब के भुगतान देने से राहत मिलेगी।

जनता के हित में काम करें महापौर
शिकायत में अमृत मिशन योजना की जांच के लिए समिति बनाकर डोर टू डोर नल कनेक्शन की जांच की मांग की गई है। वहीं पानी व उसके बेवजह डबल बिलिंग के इस गंभीर विषय को महापौर जानकी काटजू को अपने मेयर इन काउंसिल के माध्यम से जनता के हित में लाना चाहिए और भविष्य में आने वाली समिति की जांच रिपोर्ट को परिषद में प्रस्तुत कर प्रदेश शासन से फर्जी बिल के भु

गतान को रद्द करने के लिए अनुमति मांगनी चाहिए। जिससे नगर पालिका निगम रायगढ़ के हजारे नागरिकों को न्याय मिलेगा।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical