Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogजिला अस्पताल में एक ही एंबुलेंस और वह भी खराब!

जिला अस्पताल में एक ही एंबुलेंस और वह भी खराब!

जिला अस्पताल में एक ही एंबुलेंस और वह भी खराब!

मरीजों और उनके परिजनों को रही काफी परेशानी

रायगढ़। किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय इन दिनों बिना एंबुलेंस के संचालित हो रहा है। यहां सिर्फ एक ही एंबुलेंस है वह भी खराब होकर गैरेज में पड़ी है। जिससे यहां मरीजों को लाने ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जब से जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अलग हुआ है तब से यहां की व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है। यहां सालों पुरानी एक एंबुलेंस थी, जिसे रिपेयर कराकर काम चलाया जा रहा था, लेकिन माहभर से उक्त एंबुलेंस भी खराब है। ऐसे में अब यहां एंबुलेंस नहीं होने की स्थिति उपचार कराने आने वाले मरीजों को काफी समस्या हो रही है। जिला अस्पताल के अंदर में एमसीएच भी संचालित होता है, जहां जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड को शिफ्ट किया गया है। ऐसे में दूर-दराज से गर्भवती माताएं जब जिला चिकित्सालय पहुंचती हैं तो उन्हें एमसीएच भेजा जाता है। अब तक जिला अस्पताल में एंबुलेंस होने पर माताएं उसी में वहां तक चली जाती थीं, लेकिन अब माताओं के परिजनों को निजी एंबुलेंस व वाहन किराए पर लेना पड़ रहा है। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। इसके अलावा भी जिला चिकित्सालय में इलाजरत गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर करने पर उसी एंबुलेंस से ही भेजा जाता था, जोकि अब गैरेज में खड़ी है।

spot_img

Recent Artical