Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogरामभाठा और हंडी चौक में हवा फेंक रही अमृत मिशन की पाइप...

रामभाठा और हंडी चौक में हवा फेंक रही अमृत मिशन की पाइप लाइन, बारिश में पानी की किल्लत…. महापौर व पूर्व सभापति के एरिया में पानी की परेशानी से जूझ रहे लोग

रामभाठा और हंडी चौक में हवा फेंक रही अमृत मिशन की पाइप लाइन, बारिश में पानी की किल्लतमहापौर व पूर्व सभापति के एरिया में पानी की परेशानी से जूझ रहे लोगजनकर्म न्यूज
रायगढ़। गर्मी के बाद अब बारिश में भी महापौर व पूर्व सभापति के एरिया में पानी की परेशानी से लोग जूझ रहे हैं। हंडी चौक के एरिया में बीते 6 दिन से अमृत मिशन की पाइपलाइन पानी की जगह हवा फेंक रही है। वहीं महापौर के वार्ड रामभाठा में भी अमृत मिशन का पानी नहीं के बराबर ही लोगों तक पहुंच रहा है। ऐसे में वार्ड का बोर पंप भी खराब हुआ तो अब लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
दरअसल रामभाठा के अधिकांश मोहल्लों में अमृत मिशन का पानी नहीं के बराबर पहुंचता है। खासकर बहिदार गली में तो पानी ही नहीं आता है। लोगों की मानें तो पानी की सप्लाई शुरू होने व बंद होने में एक बाल्टी भी भर जाए तो बहुत है। ऐसे में इस क्षेत्र के लोग बोर पंप पर ही आश्रित हैं। खास बात यह है रामभाठा का बहिदार गली वार्ड क्रमांक 14 व वार्ड क्रमांक 3 से घिरा हुआ है। इस गली में 30 से 35 परिवार निवास करते हैं, जहां मतदाताओं की संख्या करीब 200 है। दोनों वार्ड के मतदाताओं की प्यास इसी बोर पंप से ही बूझता है। बताया जा रहा है कि करीब 8 दिन पूर्व बोर पंप में खराबी आ गई। जिससे बरसात के मौसम में लोगों के सामने पानी की विकराल समस्या आ खड़ी हुई। क्षेत्रवासियों द्वारा वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव व वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद ईशकृपा तिर्की से कई बार निवेदन भी किया गया, लेकिन आज पर्यंत तक बोर पंप चालू नहीं हो सका। ऐसे में क्षेत्रवासी पानी लेने के लिए बारोखोली मोहल्ले जाने को मजबूर हैं। क्योंकि वर्तमान में वहां का बोर चालू हैं। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जो शारीरिक रूप से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और पानी की इस भयंकर समस्या से उन्हें निदान दिला पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। हंडी चौक क्षेत्र में भी पानी की किल्लत
शहर के हंडी चौक क्षेत्र में भी बीते कुछ दिनों से पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। यहां भी अमृत मिशन से पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है। कम समय और पानी का फोर्स कम होने से लोगों को सालभर पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है।अब बीते 6 दिनों से यहां अमृत मिशन की पाइपलाइन से पानी की जगह केवल हवा निकल रही है। इस संबंध में लोगों ने पार्षद सलीम नियारिया और निगम में भी शिकायत की लेकिन उसके बाद भी अब तक निगम का जल विभाग इसे नजरअंदाज कर रहा है। जिससे लोग परेशान हैं। टैंकर से सिर्फ बूझ रही प्यास
पानी के लिए हाहाकार मचने और खुद की किरकिरी होने पर वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद द्वारा मोहल्ले में कुछ दिन नगर निगम से टैंकर मंगवाया गया, लेकिन यहां ऊंट के मुंह में जीरा वाली बात हो गई। टैंकर आते ही पानी के लिए लोग टूट पड़ते हैं। किसी तरह लोगों को दो बाल्टी पानी मिल पाता है। इस पानी से लोगों की सिर्फ प्यास ही बूझ रही है। नहाने, कपड़ा धोने, बर्तन धोने, शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था कहां से हो इस बात की चिंता क्षेत्रवासियों को खाए जा रही है। क्योंकि टैंकर के पानी से लोग घर के छतों में चढ़ कर अपने सिंटेक्स टंकी तो नहीं भर सकते। ऐसी स्थिति में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हंडी चौक क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है ऐसी मुझे अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि कुछ दिन पूर्व हंडी चौक के पास अमृत मिशन के पाइप में छोटा लिकेज था उसे तत्काल ठीक करा दिया गया था। वहां पानी की सप्लाई चालू है। बात रही रामभाठा की तो वहां के पंप को रिपेयर के लिए भेजा गया है, एक-दो दिन में पंप चालू कर दिया जाएगा। वहां अमृत मिशन से पानी की सप्लाई जारी है।
– सूरज देवांगन, जल प्रभारी, नगर निगमरामभाठा बहिदार गली का बोर पंप शनिवार को खराब हुआ है, इसकी जानकारी मुझे देर से सोमवार को मिली। इसके बाद मंगलवार को निगम के कर्मचारी बोर को निकाल कर लेकर गए। बुधवार दुकान बंद होने के कारण पंप रिपेयर नहीं हो सका था। मैनें निगम के जल प्रभारी से बात की है तो उनका कहना है कि एक-दो दिन में पंप चालू हो जाएगा।
– अनुपमा शाखा यादव, पार्षद वार्ड क्रमांक 14

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical