Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
spot_img
HomeBlogपहाड़ मंदिर से सिटी अंतर्गत भारी वाहन के आवागमन हेतु नो एंट्री...

पहाड़ मंदिर से सिटी अंतर्गत भारी वाहन के आवागमन हेतु नो एंट्री में रात्रि 12:00 बजे से 4:00 वाहन चलाने कलेक्टर से लगाई गुहार…. गोवर्धनपुर पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से हो रही है समस्या

पहाड़ मंदिर से सिटी अंतर्गत भारी वाहन के आवागमन हेतु नो एंट्री में रात्रि 12:0

0 बजे से 4:00 वाहन चलाने कलेक्टर से लगाई गुहार

गोवर्धनपुर पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से हो रही है समस्या

रायगढ़ ट्रक मालिक कल्याण समिति के सदस्यों ने आज जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर पहाड़ मंदिर से सिटी अंतर्गत आवागमन हेतु शासन द्वारा जारी नो एंट्री को रात्रि के 12:00 से 4:00 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन हेतु खोलने के लिए निवेदन किया है। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा कि हम सभी वाहन मालिक रायगढ़ के रहने वाले हैं तथा रायगढ़ ट्रक मालिक कल्याण समिति के सदस्य हैं हमारे द्वारा अपने-अपने गाड़ियों का परिचालन कराकर गोवर्धनपुर होकर एमएसपी एवं अन्य उद्योगों में माल परिवहन किया जाता है क्योंकि वर्तमान में गोवर्धनपुर मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण परिचालन नहीं हो पा रहा है और पहाड़ मंदिर से सिटी होते हुए आगमन हेतु नो एंट्री लगा हुआ है जिससे वाहनों का परिचालन नहीं हो पा रहा है एवं गाडियां नहीं चलने से जहां हमें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरे और हमारे परिवार के समक्ष भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है अतः उन्होंने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि उनके आवेदन पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए वाहन चालान करने हेतु रात्रि 12:00 बजे से 4:00 बजे तक पहाड़ मंदिर से सिटी अंतर्गत अनुमति प्रदान करने की मांग की है।

spot_img

Recent Artical