कोल परिवहन में बाहरी गाडिय़ों को तमनार टेलर मालिक कल्याण संघ ने किया प्रतिबंधित
सांसद राधेश्याम राठिया से चर्चा करके समस्या का समाधान करने की मांग
रायगढ़। जिले में कोल परिवहन को लेकर एक बार फिर टेलर मालिक कल्याण संघ विरोध पर उतर आया है। जिले के अलावा दूसरे राज्यों के वाहनों को प्राथमिकता मिलने से संघ नाराज है और इनसे उपजी स्थानीय समस्याओं को लेकर अब बाहरी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है और इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंप सांसद से भी हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की मांग की है। दैनिक जाम की समस्या और स्थानीय गाडी मालिकों के हित में कोल परिवहन हेतु बाहरी गाडिय़ों को तमनार टेलर मालिक कल्याण संघ ने मोर्चा खोलते हुए प्रतिबंधित कर दिया। तमनार टेलर संघ के वरिष्ठ सदस्य राम पटनायक ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोल परिवहन के लिए हमारी गाडिय़ों का ना तो सही भाड़ा मिल रहा है और ना ही ट्रिप लग रही है और प्रतिदिन बाहरी गाडिय़ों की वजह से ब्लॉक में जाम की स्थिति बन रही है। जिससे कई प्रकार की समस्या का सामना क्षेत्रीय लोग कर रहे है प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार भी क्षेत्र के लोग हो रहे हैं। स्कूल के बच्चों को स्कूल पहुंचने मे भी समस्या हो रही है तथा लोकल गाडी मालिकों को भी बाहरी गाडिय़ों की वजह से कोल परिवहन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी विषयों को देखते हुए हमारे तमनार में बाहरी गाडिय़ों को प्रतिबन्ध लगाने हेतु ट्रेलर मालिक संघ तमनार द्वारा यह निर्णय लिया है कि दिनांक 18 जुलाई से दूसरे राज्यों और बाहर से तमनार आने वाली सभी गाडिय़ों को बाहर किया जायेगा। उन्होंने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया से मिलकर निवेदन किया है कि हमारी समस्या को देखते हुए मामले को समाधान करें वहीं आगे राम पटनायक ने बताया कि सांसद महोदय ने तत्काल रायगढ़ पुलिस अध्यक्ष से बात करके इस समस्या का समाधान करने और स्थानीय व्यवसाय और व्यक्ति को प्राथमिकता देने की बात कही है।