Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogडिग्री और पीडी कॉलेज में 40 प्रतिशत ही एडमिशन, 1 अगस्त से...

डिग्री और पीडी कॉलेज में 40 प्रतिशत ही एडमिशन, 1 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं…… इस बार नहीं होगी तीसरी लिस्ट जारी, यूनिवर्सिटी ने पोर्टल कर दिया है बंदइस बार नहीं होगी तीसरी लिस्ट जारी, यूनिवर्सिटी ने पोर्टल कर दिया है बंद

डिग्री और पीडी कॉलेज में 40 प्रतिशत ही एडमिशन, 1 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं

इस बार नहीं होगी तीसरी लिस्ट जारी, यूनिवर्सिटी ने पोर्टल कर दिया है बंद
रायगढ़। जनकर्म:- शहर के प्रमुख डिग्री कॉलेज और पीडी कॉलेज में फस्ट इयर में अब तक सिर्फ 40 प्रतिशत ही एडमिशन हुआ है। जबकि एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इधर 1 अगस्त से कॉलेजों में नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे इस बार भी सीट खाली रहने की आशंका बनी हुई है। शासन के निर्देशानुसार इस बार तीसरी मैरिट लिस्ट जारी नहीं होगी, इस वजह से यूनिवर्सिटी ने पोर्टल भी बंद कर दिया है।
स्व. नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश की प्रक्रिया चालू है। हर साल की तरह इस साल भी मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश लिया जा रहा है। इससे पहले यूनिवर्सिटी द्वारा तीन बार मैरिट लिस्ट जारी की जाती थी, लेकिन इस बार दो बार ही की गई है। पहली मैरिट लिस्ट 1 जुलाई को जारी की गई थी तो दूसरी 9 जुलाई को जारी की गई थी। इसके कुछ दिन बाद से ही पोर्टल बंद कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि पोर्टल बंद होने से पहले जितने भी छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया उन्हें ही एडमिशन मिल पाएगा, बाकी इससे वंचित रह जाएंगे। दूसरी बात यह है कि एडमिशन की आखिरी तिथि 31 जुलाई बताई जा रही है, लेकिन रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र भी किन्हीं कारणों से एडमिशन लेने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिससे डिग्री और पीडी कॉलेज मिला कर दोनों कॉलेजों में सिर्फ 39.61 प्रतिशत छात्रों ने ही अब तक प्रवेश लिया है। अगर अंकों में कहा जाए तो दोनों कॉलेज मिला कर कुल 1805 सीटों में 707 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। इधर नई शिक्षा नीति के तहत जिले के कॉलेजों में 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिससे इस बार भी अधिकांश विषयों के सीट खाली रह जाने के आसार बने हुए हैं।
फेल हुए छात्रों को नहीं मिलेगा रेगुलर एडमिशन
शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी द्वारा 2023-24 के बीए, बीसीए व बीकॉम प्रथम वर्ष का रिजल्ट 12 जुलाई को जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र फेल हो चुके हैं वो दोबारा रेगुलर एडमिशन नहीं ले पाएंगे। क्योंकि यह नियम में ही नहीं है। ऐसे में फेल छात्रों के पास प्राइवेट परीक्षा देना ही एकमात्र विकल्प रह गया है। जिससे फेल छात्रों में निराशा देखी जा रही है।
शहर के प्रमुख कॉलेजों के सीट, रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की स्थिति
डिग्री कॉलेज रायगढ़
विषय सीट रजिस्ट्रेशन एडमिशन खाली सीट
बीए 410 1605 197 213
बीकॉम 110 759 49 61
बीसीए 90 111 28 62
बीएससी (मैथ्स) 270 346 98 172

बीएससी (बायो) 465 1545 160 305

पीडी कॉलेज रायगढ़
विषय सीट रजिस्ट्रेशन एडमिशन खाली सीट
बीए 160 696 27 133
बीकॉम 240 740 101 139
बीए एलएलबी 60 164 47 13
वर्सन
पहली और दूसरी मैरिट लिस्ट जारी होने के बाद जितने छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें ही कॉलेज में नियमित प्रवेश मिलेगा। इस बार शासन के निर्देशानुसार तीसरी लिस्ट के प्रावधान को समाप्त करते हुए पोर्टल भी बंद कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर किसी विषयों में सीट खाली रह जाती है तो यूनिवर्सिटी से फिर से पोर्टल खुलवाने की मांग करेंगे, ताकि बाकी छात्रों को मौका मिल सके।
प्रीति बाला बैस, प्राचार्या, डिग्री कॉलेज

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical