Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogजल जमाव और कचरे का अंबार स्वच्छता सर्वेक्षण का बंटाधार और डेंगू...

जल जमाव और कचरे का अंबार स्वच्छता सर्वेक्षण का बंटाधार और डेंगू को दे रहा है आमंत्रण…. सफाई व्यवस्था चौपट नालियां बजबजाने लगी बढ़ने लगा मच्छरों का प्रोकोप

सफाई व्यवस्था चौपट नालियां बजबजाने लगी बढ़ने लगा मच्छरों का प्रोकोप

जनकर्म। रायगढ़ नगर निगम में क्षेत्र में एक बार फिर से डेंगू के दस्तक से लोग थर्राने वाले है। जिसमें डेंगू जैसे जानलेवा बीमारियों का प्रोकोप निगम की लचर कार्यप्रणाली के कारण उतपन्न हो सकता है। नगर निगम सफाई व्यवस्था निगम प्रशासन की उदासीनता से चौपट हो गई ऐसा कहना गलत नही होगा। जिसमे नगर निगम के सामने मौजूद संजय काम्प्लेक्स में नालियां जाम होकर बजबजा रही है।यह परिस्थिति मौसमी बीमारियों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण का बंटाधार कर रहा है और डेंगू को आमंत्रण कर रहा है।

डेंगू हाट स्पाट संजय काम्प्लेक्स में जल जमाव एवं जल भराव के चलते दुकान बंद

गौरतलब हो कि नगर निगम की सफाई ठेका व नियमित कर्मचारियों के हाथों में है जिसमे सफाई व अन्य कार्यो की मॉनिटरिंग के लिए सफाई अधिकारी सफाई सुपरवाइजर से लेकर सफाई दरोगा तक वार्डो के हिसाब से बनाया गया है। किंतु इन सभी के बावजूद नगर निगम की सफाई व्यवस्था शहर में नादरद है। सफाई नही होने से शहर के मुख्य मार्ग, संजय मार्केट व गली मोहल्ले की साफ सफाई नहीं हो पा रही है। जिसका नतीजा यह है कि सवेंदनशील व रिहायशी इलाका संजय मार्केट की नाली बजबजाने लगी। यह बजबजाती ओवर फ्लो नाली निगम की पोल खोल कर रख दिया है।
इससे संजय काम्प्लेक्स के व्यव्सायी में फिर से डेंगू का भय सताने लगा है। इन सभी स्थानीय बाशिंदों व व्यापारी वर्ग में निगम के प्रति रोष है। यह स्थान डेंगू को लेकर हाट स्पाट है इसकी वजह भी केवल लगातार डेंगू के मरीज इसी क्षेत्र से साल दर साल निकलना हैं। बाहर नगर निगम प्रशासन की उदासीनता रवैया और लापरवाही सफाई को लेकर बढ़ते जाने से डेंगू जैसे महामारी का प्रकोप फिर से एक बार राघव शहर में पसारने का असर नजर आ रहा है।

डेंगू का मंडराने लगा खतरा

संजय मार्केट में बेहतर सफाई नही होने से नलियां बज बजा रही है। नालियों की सफाई नही नाली का पानी दुकान और रोड में जमा हो जाने से दुकानदारो में आक्रोश है। इससे दुर्गंध तथा मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। इससे उक्त इलाके के रहवासियों में डेंगू का भय है। इस तरह संजय मार्केट में फिर से निगम की लापरवाह कार्यप्रणाली से डेंगू मलेरिया के मच्छरों को पैर पसारने की प्रबल संभवाना है। वही डेंजर जोन में लोगो के भय बना हुआ है इसकी वजह केवल गरीबी दे उपर वाले बीमारी मत दे कि तर्ज पर है।

सबसे बड़े बाजार संजय काम्प्लेक्स में सफाई बेहाल

रायगढ़ नगर निगम में लगभग 400 से अधिक अधिकारी कर्मचारी के साथ साथ कई वाहनशहर की सफाई व्यव्यस्था में लगे हुए है। परन्तु निगम इन तमाम संसधानो के बावजूद भी अपने दफ्तर के सामने शहर के सबसे बड़ बाजार संजय काम्प्लेक्स है।लेकिन यहां उदासीनता तथा लापरवाही के चलते सड़क से लेकर नालियों से गायब है। संजय काम्प्लेक्स के दुकानदारो ने बताया की दुकान के सामने नाली का पानी बजबजाने से लोगो दुकान खरीददारी नही कर रहे है वही व्यापार चौपट होने से नाराजगी भी जाहिर कर रहे है।

वर्जन

माह के 1 दिन में व्यापक स्तर पर सफाई होती है बाकी पूरे दिन सफाई व्यवस्था यहां नदारद रहती है जिसके चलते यहां की नालियां बजबजा रही है और चहुओर गंदगी फैला हुआ है ।हम दुकानदार तो परेशान है ही इसके अलावा यहां खरीदारी करने वाले लोग भी परेशान हैं।

मिथिलेश सिंह , सब्जी विक्रेता संजय बाजार

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical