बड़पारा और चक्रधर नगर शराब दुकान से शहर का माहौल हो रहा खराब
असामाजिक तत्वों और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने आबकारी नहीं दे रहा ध्यान
जनकर्म :- शहर के बीच स्थित बड़पारा और चक्रधर नगर शराब दुकान से शहर का माहौल खराब रहा है। असामाजिक तत्वों के कृत्यों और बीच सडक़ पर ट्रैफिक जाम से लोग काफी परेशान हैं। सालों से इन दुकानों को शहर से बाहर अन्य शिफ्ट करने की मांग की जाती रही है, लेकिन आबकारी विभाग और जनप्रतिनिधि इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
दरअसल बड़पारा में सालों से अंग्रेजी व देशी शराब दुकान स्थित है। जिससे यहां सुबह से देर शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगता है। पहले यह एक आम रास्ता हुआ करता था। लोग सारंगढ़ बस स्टैंड से मालधक्का व स्टेशन जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते थे। धीरे-धीरे शराबियों ने इस मार्ग को ही अपना अड्डा बना लिया। शराब दुकान के बाहर दर्जनों की संख्या में लोग शराब पीते नजर आते हैं। शराबियों के लिए यहां कुछ लोगों ने अघोषित रूप से चखना दुकान भी खोल रखा है। जहां इनकी मंडली जमी रहती है। इस ओर न तो आबकारी विभाग कार्रवाई करती है और न पुलिस इस पर लगाम लगा पा रही है। शराब के नशे में रोजाना यहां मारपीट, लूटपाट जैसी वारदातें हो रही है। पिछले साल ही इसी स्थान पर चाकूबाजी की भी घटना घटित हुई थी। शराबियों का हौसला इतना बुलंद है कि अब ओरब्रिज के नीचे भी ये खुलेआम नशाखोरी करते नजर आते हैं। स्थानीय रहवासी या दुकानदार इसका विरोध करते हैं तो शराबी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। शराबियों की वजह से कइयों की दुकानदारी चौपट हो रही है तो महिलाओं का घर से निकला मुश्किल हो गया है। यही पर भोजनालय भी है, लेकिन शराबियों के डर से यहां लोग जाने से कतराते हैं। इसी तरह शराबियों का जमावड़ा मालधक्का तक भी रहता है। स्टेशन जाने वाले लोगों को इनके बीच से गुजरने में काफी परेशानी होती है। इसके बाद भी इस दुकान को यहां से हटाने में कोई भी नेता या अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
शाम होते ही यहां लगते रहता है जाम
जमुना इन के आगे चक्रधर नगर मार्ग में भी सालों से देशी और अंग्रेजी शराब दुकान काबिज है। यहां सुबह हो या शाम शराबी हुडदंग, मारपीट, गाली-गलौज छेडख़ानी करते नजर आते हैं। वहीं शराब दुकान के सामने ही कुछ बाहरी तत्वों ने चखना दुकान भी लगा रखा है, जहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। सडक़ पर चलने वाले लोग मदिरा प्रेमियों को खुलेआम शराब का सेवन करते देखते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ता है। इसके अलावा शाम को यह मयखाना किसी अहाता की नजर आता है। बीच सडक़ बेतरतीब खड़ी वाहनों से जहां ट्रैफिक जाम होता है तो वहीं वॉक करने वाले लोग इनके बीच से गुजरने में काफी असहज महसूस करते हैं। इसके बाद भी इस शराब दुकान को यहां से शिफ्ट नहीं किया जा रहा है।
महिलाएं व युवतियां होती है छेडख़ानी की शिकार
भले ही ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग है, लेकिन आज भी इस मार्ग से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। खासकर स्कूल जाने वाली छात्राएं व महिलाओं का इस मार्ग से आना-जाना लगा रहता है। रास्ते में आरओबी के नीचे शराब सेवन करने वाले शराबी महिलाओं और छात्रों को देख छींटाकशी, अश्लील कमेंट्स करते हैं। चूंकि यह रास्ता मिनीमाता चौक से शहर आने के लिए आसान है इसलिए मजबूरन लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
नहीं आती पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी