Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
Homeछत्तीसगढ़पुसौर तहसील कार्यालय में छाई विरानी, हताश होकर बैरंग लौटे 76 फरियादी

पुसौर तहसील कार्यालय में छाई विरानी, हताश होकर बैरंग लौटे 76 फरियादी

पटवारियों और अधिकारियों के हड़ताल से लोग परेशान, जाति-निवास के लिए काट रहे चक्कर

रायगढ़। जिला मुख्यालय रायगढ़ की तरह इन दिनों पुसौर तहसील कार्यालय में भी विरानी छाई है। पटवारियों और तहसीलदार, नायब तहसीलदार के हड़ताल पर जाने से लोग काफी परेशान हैं। जाति-निवास, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। गुरुवार को यहां आए 76 फरियादी काम नहीं होने से हताश होकर बैरंग लौटे हैं।
इन दिनों जिले में हड़ताल का दौर जारी है। जिले के पटवारी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे केस से संबंधित प्रतिवेदन नहीं आ पा रहा है। जमीन का सीमांकन भी बंद है। इनके हड़ताल पर जाने के कुछ दिन बाद ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। जिसमें इनकी प्रमुख मांग न्यायालय झलप तहसीलदार के साथ हुई मारपीट की घटना से क्षुब्ध होना है। तहसीलदारों के हित में जारी आदेशों एवं घोषणाओं का आज पर्यंत तक क्रियान्वयन नहीं होने पर वो हड़ताल पर हैं। जिससे तहसील न्यायालयों में ऑनलाइन काम भी पूरी तरह से बंद हो गया है। गुरुवार को पुसौर कार्यालय के भीतर वीरानी छाई हुई थी। अंदर एक चपरासी और एक बाबू ही बैठे थे। जबकि कार्यालय से बाहर कुछ लोग हताश होकर लौटते नजर आए। इस संबंध में बाबू ने बताया कि इस दिन विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 76 फरियादी आए थे, जिनका काम नहीं होने पर उन्हें लौटना पड़ा। इसमें ज्यादातर मामले जाति-निवास और आय प्रमाण पत्र के थे। चूंकि वर्तमान में एडमिशन का दौर चल रहा है तो बच्चों को इन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ रही है। जिससे बच्चे व उनके अभिभावक काफी परेशान हैं। वर्तमान में तहसील कार्यालय पुसौर में सिर्फ नोटिस कट रहा है।
*तहसील कार्यालय में नहीं हो पा रहे ये प्रमुख काम*
तहसील कार्यालय पुसौर में आय-जाति, निवास, डिजिटल सिग्नेचर, फार्म-सी, चतुर सीमा, जमीन की नापजोख, फौती, नामांतरण, बंटवारा, भूमि डायवर्सन जैसे प्रमुख काम नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा अधिकारियों के नहीं होने से न्यायालयीन गतिविधियां भी नहीं हो पा रही है। जिससे लोग पूरी तरह परेशान हैं।
*तीन दिन से काट रहा हूं चक्कर*
तहसील कार्यालय के बाहर हताश बैठे एक व्यक्ति ने बताया कि उनका नाम विभिषण सरल है और कोड़पाली के रहने वाले हैं। पिछले तीन दिन से वो अपने बच्चे के जाति-निवास बनाने के लिए तहसीलय न्यायालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से उनका काम नहीं हो पा रहा है। जबकि बच्चे के एडमिशन के लिए उन्हें इसकी सख्त जरूरत है। उनकी मानें तो ऐसे समय में पटवारियों के हड़ताल पर जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
*वर्सन*
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पूरे जिले में पटवारी हड़ताल पर हैं। हालांकि इससे लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन संघ का जो निर्णय है वही सर्वमान्य है। वर्तमान में रायगढ़, खरसिया और पुसौर तहसील के पटवारी शहीद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में हड़तालरत हैं।
*सुधीर पंडा, पटवारी, पुसौर तहसील*

spot_img

Recent Artical