Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथारूढ़ होकर मौसी घर जाने...

भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथारूढ़ होकर मौसी घर जाने निकले महाप्रभु जगन्नाथ

राजपरिवार ने रथ के आगे पहंडी पूजा कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रायगढ़। रविवार को रथ यात्रा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ रथ पर आरूढ़ होकर अपनी मौसी के घर जाने निकले। रथ यात्रा को यादगार बनाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी राजापारा में विशाल मेला का आयोजन किया गया। वहीं राजपरिवार द्वारा पहंडी पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

रियासत काल से शहर के राजापारा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पुरी की तर्ज पर रथयात्रा उत्सव और पूजन को मनाने की परंपरा बीते दशकों से चली आ रही है। 15 दिनों की अस्वस्थता एवं उनके उपचार के बाद शनिवार को भगवान जगन्नाथ अपने नवयौवन वेष में दर्शन दिए। जहां उन्हें काजल लगाया गया एवं उनका फूलों से श्रृंगार कर छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। वर्षों से यह परंपरा रही है कि रथयात्रा के समय जब भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलराम को रथ में सवार करने के लिए ले जाया जाता है, तब राज परिवार के सदस्य अगुवाई करते हुए आगे-आगे झाडू लगाते हैं। इसी परंपरा का निर्वहन रविवार को भी किया गया। शाम को भगवान का पहंडी कर रायगढ़ राजपरिवार द्वारा छेरापहरा कर मोतीमहल के सामने भगवान को रथारूढ़ किया गया। इसके बाद भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकले। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान अपने मौसी गुंडिचा के घर गांजा चौक पहुंचेंगे। परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ सोमवार को अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस दिन महाप्रभु का रथ हंडी चौक तक जाएगा। जहां से भगवान के श्री विग्राहों को मान्यता स्वरूप गुंडिचा मंदिर में रखा जाएगा। यहां महाप्रभु 7 दिनों तक रहेंगे।

भगवान के दर्शन करने उमड़ी भीड़

हर साल की तरह इस साल भी राजापारा में रथोत्सव पर मेले का आयोजन किया गया था। शाम 5 बजे के बाद यहां सैकड़ों की संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे। यह सिलसिला देर रात तक चला। झांझर, मंजिरा की धुन और भगवान के जयघोष से लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

पुलिस की थी चाक-चौबंध व्यवस्था
सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मेले में किसी प्रकार का लूट-खसोट, छेड़छाड़ न हो इसलिए हर तरफ पुलिस की पैनी नजर थी। इसके अलावा पुलिस की दो टुकड़ी यातायात व्यवस्था को भी संभाली हुई थी। बाघ तालाब की ओर से आने वालों के वाहनों को चौक पर ही पार्क किया जा रहा था, वहीं जो चांदनी चौक तरफ जाना चाह रहे थे उन्हें फिल्टर प्लांट व मरीन ड्राइव की ओर से रवाना किया जा रहा था। इसी तरह चांदनी चौक तरफ से आने वालों को रामगुढ़ी पारा से रवाना किया जा रहा था। ताकि मेले में किसी प्रकार से जाम की स्थिति निर्मित न हो।

रथयात्रा में पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
रविवार की शाम पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ को रथारूढ़ किया जा रहा था उसी वक्त वित्त मंत्री ओपी चौधरी का काफिला भी वहां आ पहुंचा। मंत्री को देख मौके पर उपस्थित लोग खुशी से झूम उठे। वहीं लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे। इसके बाद मंत्री रथ के पास पहुंचे और महाप्रभु को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical