Monday, December 23, 2024
Google search engine
spot_img
Homeछत्तीसगढ़शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ी, रोक लगाने में नाकाम पुलिस ।

शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ी, रोक लगाने में नाकाम पुलिस ।

शहर के थानों में मई के 26 दिनों में चोरी के 28 मामले हुए दर्ज ।

कोतवाली में 26 दिनों में दर्ज हुए चोरी के 21 मामले, अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ खाली ।

रायगढ़ (जनकर्म न्यूज़)। डेढ़-दो किलोमीटर के एरिया में फैले रायगढ़ शहर में इन दिनों सुरक्षा की दृष्टिकोण से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहने को तो शहर में चार थाने के थानेदार के अलावा,एसपी, ए एसपी, सीएसपी सहित पुलिस के सैकड़ों जवान तैनात हैं। लेकिन गुंडे,चोर उचक्के कुछ दिनों से हावी होते दिख रहे हैं। शहर में पुलिसिंग असामाजिक तत्वों के आगे फीकी पड़ती नजर आ रही है। शहर में बनती स्थिति को देखते हुए राम के राज्य में रावण का राज चल रहा है…कहने पर कोई अतिसंयोक्ति नहीं होगी, जिसकी बयानगी थाने में दर्ज होती रिपोर्ट भी कर रही है।

मई महीने के 26 तारीख तक शहर के चार थाना क्षेत्रों में चोरी के कुल 28 मामले दर्ज किए गए। इसमे सर्वाधिक 21 चोरी के मामले कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए। सबसे कम 1-1 वारदात चक्रधर नगर और कोतरा रोड थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं। जूटमिल थाना क्षेत्र से 5 चोरी की घटना सामने आई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आई है चोरी की बड़ी वारदातें

  1. ढिमरापुर चौक पेट्रोल पंप के सामने स्थित फ्लिपकार्ट शाखा कार्यालय में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। 10 मई की दरमियानी रात को चोरों ने खिड़की से घुसकर 10 लाख 60 हजार 216 रुपए पार कर दिया है। पुलिस ने तामेश्वर साहू के शिकायत पर चोरों के विरुद्ध धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज किया है।
  2. अपने परिजनों के साथ पंचधारी डेम नहाने गए एक परिवार को स्कूटी की डिक्की में सोना चांदी सहित 13 हजार रुपए नगदी रखना भारी पड़ गया है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सोना चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया है। घटना 16 मई की है। पीड़िता पूजा अग्रवाल द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
  3. चोरी की एक बड़ी वारदात कोतरा रोड थाना चौक के पास 18 मई को घटित हुई है। जहां चोरों द्वारा ट्रक के टायर सहित चार नग डिस्क का सफाया कर दिया गया है। ट्रक मालिक संतोष साहू के द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
    चोरी के इन मामलों पर कोतवाली पुलिस को मिली है सफलता

चांदनी चौक स्थित मेसर्स सुनील कुमार अग्रवाल के कार्यालय में चोरी की घटना हुई। पुलिस टीम द्वारा ऑफिस का सीसीटीवी चेक किया गया, जिसमें रात्रि करीब 2:50 बजे सिक्योरिटी गार्ड मोहम्मद सलमान ऑफिस में टंगा विलियम मिंज के फूल पेट से पर्स और आफिस से लैपटॉप और पल्सर मोबाइल चोरी करते दिखा । लेकिन कार्यालय में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड सलमान मौके से फरार था। पुलिस टीम पतासाजी करते हुए फरार सलमान को हिरासत में लिया।जिसके कब्जे से चोरी HP लैपटॉप, एक बजाज पल्सर मोटर सायकल मय चाबी, नगदी रकम 18,200 रूपये, 03 एटीएम कार्ड, 01 आधार कार्ड की जप्ती की गई।

रायगढ़ पूंजीपथरा मार्ग पर उर्दना स्थित सीनियर टायर वर्कशॉप में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ट्रक का डिस्क प्रेस मशीन और लोहे का डिस्क सहित 10 रिसोल्ड टायर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी ढिमरापुर निवासी पंकज खूंटे को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके मेमोरेंडम पर दो लोहे का डिस्क और पांच पुराना टायर के साथ घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया था।

शहर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ा

शहर में इन दिनों बाइक चोरों का आतंक बढ़ गया है। शहर की कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां आपकी बाइक सुरक्षित रहेगी। चोर गिरोह ने अधिकतर शहर के बीच स्थित इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स और गर्मी के दिनों में ठंडे पानी का लुफ्त उठाने जा रहे पंचधारी डेम को निशाना बनाया है। ईस महीने के 26 तारीख तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 17 बाइक,स्कूटी और एक ऑटो की चोरी हो गयी। पीड़ित बाइक मालिकों ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है। बाइक चोरी के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र 12 मामलों के साथ अव्वल है। दूसरे नंबर पर जुटमिल थाना है, जहां बाइक चोरी के चार मामले दर्ज हुए हैं, वहीं कोतरा रोड और चक्रधर नगर थाना भी अछूता नहीं रहा है। दोनों ही थानों में बाइक चोरी के एक-एक मामले दर्ज हुए है।

बाइक चोरी के मामले

कोतवाली थाना क्षेत्र :-

इतवारी बाजार क्षेत्र से तीन गाड़ियां चोरी हुई है। 5 मई को अब्दुल कयुम की बाइक क्रमांक सीजी 13 यू ई 6845, 12 मई को कृष्ण दास महंत की बाइक क्रमांक सीजी 13 यू जे 1041 और 19 माई को नितिन कुमार अग्रवाल की बाइक क्रमांक सीजी 13 ए सी 0892 को चोर ले उड़े हैं। देखा जाए तो इतवारी बाजार के ही इर्द-गिर्द संजीवनी हॉस्पिटल पार्किंग, तुलसी होटल, श्याम मंदिर, गांधी पुतला से भी गाड़ियां पार हुई है। रामगुड़ीपारा, पंचधारी डेम और पुष्पक होटल के नजदीक भी चोरों की निगरानी गाड़ियों पर रही है। शहर में चोरों का हौसला कितना बुलंद हो गया है कि कोतरा रोड निवासी जनक निषाद के ऑटो क्रमांक सीजी 13 डब्लू 6671 को घर के बाहर से 19 माई की रात उठा लिया गया है।

जूटमिल थाना क्षेत्र

जूटमिल थाना में बाइक चोरी के चार मामले दर्ज हुए हैं। 17 अप्रैल को रैली में शामिल होने गए के के साव की बाइक क्रमांक सीजी 13 जेड 2452, 26 अप्रैल को जूट मिल मस्जिद के पास से मोहम्मद कलीम की बाइक क्रमांक सीजी 13 ए एस 5248, काशीराम चौक से आसाराम पोबिया और पुराना बस स्टैंड सारंगढ़ से बेनीमाधव सिदार की बाइक चोरी हो गई।

कोतरा रोड थाना

18 मई को मनोज कुमार पटेल साप्ताहिक बाजार करने के लिए कोतरा गया था। वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 13 एस 2691 को बाजार परिसर में रखकर सब्जी लेने के लिए बाजार के अंदर गया। सब्जी खरीद कर बाहर आने के बाद उनकी बाइक नहीं मिली।

चक्रधर नगर थाना

नवापाली निवासी शिवा यादव कौहाकुंडा शराब भट्टी के पास अपनी बाइक खड़ी किया था। तभी रात्रि करीबन 9:00 बजे उसकी बाइक क्रमांक सीजी 13 यू जे 0392 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई।

क्या कहते है थाना प्रभारी-

ढिमरापुर चौक के पास फ्लिपकार्ट कार्यालय में चोरी हुई थी। अभी कुछ पता नहीं चला है,टेक्निकल रूप से लगे हुए हैं।पंचधारी में स्कूटी के डिक्की से नगदी और सोने का झुमका चोरी करने वाले का पता नहीं चल पाया है। बाइक चोरी के मामले में जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे, कुछ गाड़ियां लावारिश हालत में मिली भी है। जिसका मिलान करना पड़ेगा।

सुखनंदन पटेल, कोतवाली थाना प्रभारी

spot_img

Recent Artical