Thursday, January 15, 2026
Google search engine
HomeBlog19 हजार से अधिक मतदाताओं को भेजा नोटिस

19 हजार से अधिक मतदाताओं को भेजा नोटिस

19 हजार से अधिक मतदाताओं को भेजा नोटिस, मतदाता पुनरीक्षण में दस्तावेज प्रस्तुत करने फिर मिला मौका, रायगढ़ में सबसे अधिक प्रभावित

रायगढ़/ जिले में मतदाता पुनरीक्षण के तहत 19 हजार 3 41 मतदाताओं द्वारा निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में नोटिस थमाया गया है। इन्हें जानकारी प्रस्तुत करने अवधि प्रदान की गई। 4 नवंबर से प्रारंभ इस प्रक्रिया के 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का नाम प्रकाशन किया जाएगा।जिसके उपरांत जानकारी प्रस्तुत करने के असमर्थ मतदाताओं के नाम सूची से कट जाएंगे।

मृत्यु ,स्थानांतरण और अनुपस्थिति बनी कारण

गौरतलब हो कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत रायगढ़ जिले की चार विधानसभा सीटों में मतदाताओ का पुनरीक्षण किया गया।इस दौरान लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 80,988 मतदाता ऐसे पाए गए जिनके फॉर्म एकत्र नहीं हो सके। इसके पीछे प्रमुख कारण मतदाता की मृत्यु, स्थायी स्थानांतरण, अनुपस्थिति अथवा पहले से अन्यत्र नाम दर्ज होना रहा।आंकड़ों के मुताबिक स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता सबसे अधिक रहे, जिनकी संख्या 39,850 दर्ज की गई।मृत मतदाताओं की संख्या 18,923 रही।
अनुपस्थित होने वाले मतदाताओं की संख्या 18,713 रही।पहले से नामांकित मतदाता 3,175 और
अन्य कारणों से 327 नाम हटाने एवं संशोधन की स्थिति बनी।

रायगढ़ में सबसे अधिक प्रभावित

जिला प्रशासन के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इनमें सबसे अधिक स्थानांतरित अथवा मृत्यु होने पर प्रभावित मतदाता सूची में रायगढ़ पहले स्थान पर है।जहां मृत्यु पश्चात 5824,स्थानांतरित 14851 एवं 13 हजार 835 अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या है।जिनके दस्तावेज मिलान नहीं हो सके।वही इनमें से 19341 मतदाताओं को नोटिस भेज दस्तावेज जमा कराने का समय दिया गया।इसके अलावा रायगढ़ जनपद की बात करे तो यहां 13 मैदान केंद्रों में 984 नाम सी श्रेणी में रखे गए है।

विधानसभा-वार नोटिस के आंकड़े

रायगढ़ 10,373
लैलूंगा 4,022
धरमजयगढ़ 2,578
खरसिया 2,368

वर्शन/2003 की सूची के आधार पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए नोटिस भेजकर आवश्यक दस्तावेज मंगाए जा रहे है।21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।जिसके बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया से मतदाता वंचित होंगे।
सनत नायक
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद रायगढ़

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical