मेरिन ड्राइव की दुकानें बसाहट के इंतजार में, बसाहट का कब तक इंतजार, अनदेखी से झाड़ियों का कब्जा, गायब हुई पुल की रेलिंग
रायगढ़ / शहरवासियों के लिए सैर-सपाटे और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित की गई मेरीन ड्राइव आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। निगम की महत्वाकांक्षी योजना अब न आकर्षण का केंद्र रह गई है और न ही शहर की पहचान बन सकी है। जहां कभी रौनक की कल्पना की गई थी, वहां आज वीरानी, झाड़-झंखाड़ और अव्यवस्था का कब्जा है।जिसे लेकर जिम्मेदारों की अनदेखी इस पर भारी नजर आ रही है।
बसाहट का कब तक इंतजार
गौरतलब हो कि निगम द्वारा मेरीन ड्राइव के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यहां दुकानों का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिले और लोगों की आवाजाही बनी रहे। लेकिन बसाहट के अभाव में ये दुकानें वर्षों बाद भी बंद पड़ी हैं। दुकानों के सामने ऊंचे-ऊंचे झाड़-झंखाड़ उग आए हैं, कई जगह शटर तक गायब हो चुके हैं, जिससे यह क्षेत्र सुनसान और असुरक्षित प्रतीत होता है। पहली तस्वीर में साफ दिखता है कि पूरी कतार में बनी दुकानें जंगली पौधों और सूखी घास के बीच गुम होती जा रही हैं।बसाहट नहीं होने का सबसे बड़ा कारण यहां की अव्यवस्था और सुरक्षा का अभाव बताया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि न तो पर्याप्त रोशनी है, न नियमित साफ-सफाई और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। ऐसे माहौल में व्यापार करना जोखिम भरा साबित हो सकता है, यही वजह है कि कोई भी यहां दुकान खोलने को तैयार नहीं है।
असामाजिक तत्वों का डेरा
विदित हो कि मेरीन ड्राइव मार्ग की हालत भी चिंता का विषय बनी हुई है। मार्ग की सड़कें कई जगह से उखड़ी हुई दिखाई देती हैं, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंग या तो टूट चुकी है या चोरी हो चुकी है। नदी किनारे बना मार्ग, टूटी रेलिंग और झाड़ियों से घिरा क्षेत्र इस लापरवाही की गवाही देता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही यह इलाका असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का केंद्र बन जाता है। नशाखोरी और संदिग्ध गतिविधियों के कारण यहां आपराधिक घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है।परिणामस्वरूप, परिवार और महिलाएं यहां आने से कतराने लगे हैं, जिससे मेरीन ड्राइव का मूल उद्देश्य ही दम तोड़ता नजर आता है।अब जरूरत इस बात की है कि नगर निगम जिम्मेदारी निभाते हुए अव्यवस्थाओं को दूर करे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे और दुकानों की बसाहट के लिए ठोस नीति बनाए, ताकि मेरीन ड्राइव एक बार फिर शहर की पहचान और लोगों के लिए सुकून का स्थान बन सके।




