अंबुजा सीमेंट के विरोध में पुरुंगा के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जिला मुख्यालय आकर कर रहे धरना प्रदर्शन, सामूहिक रूप से सबके सामने चर्चा करने की कर रहे हैं मांग

उमेश पटेल, लालजीत राठिया और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, समाजिक कार्यकर्ता , प्रभावित ग्रामवासी भी जमकर गरज रहे

रायगढ़। मेसर्स अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड कंपनी का पर्यावरण सहमति के लिए 11 नवंबर को भूमिगत कोयला खदान पुरुंगा के लिए जनसुनवाई प्रस्तावित है जिसका विरोध अब वृहद हो चुका है,आलम यह है कि प्रस्तावित ग्रामीणों के अलावा अब पूरे धरमजयगढ़ ब्लॉक सहित जिला तक के लोग कंपनी के विरोध में ग्रामीणों के साथ खड़े है। जिन्होंने रायगढ़ जिला मुख्यायल में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष आकर जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं है। उनके इस आंदोलन में पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल तथा स्थानीय धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया भी आंदोलन को समर्थन देने रायगढ़ आए। और शासन प्रशासन की रीति नीति पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है हम अपने जंगल, जमीन और पर्यावरण को किसी कीमत पर नहीं बरबाद होने नहीं देंगे यह अधिकार हमें संविधान ने पेसा कानून देकर प्रदान किया है।




