विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने राज्य स्थापना दिवस एवं श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन..
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवशाली रजत जयंती वर्ष के स्थापना दिवस तथा श्री खाटू श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य पर रायगढ़ विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल इकाई ने श्री रामेश्वरम धाम सेवा समिति के विशेष सहयोग से कल शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सुबह से लेकर शाम तक करीब 92 लोगों ने स्वस्फूर्त रक्तदान करके इस आयोजन को सफल और गौरवशाली बना दिया।
स्थानीय रामेश्वरम धाम के कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर मुकुंद अग्रवाल एवं अध्यक्षता नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रभात पटेल ने की तथा समापन के अवसर में डाक्टर लोकेश षड़ंगी एवं डाक्टर लक्ष्मणेश्वर सोनी की विशेष उपस्थिति रही।
विहिप बजरंगदल तथा श्री रामेश्वरम धाम सेवा समिति के सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन एवं समर्पण भाव से कार्यक्रम संयोजक आलोक पंडा तथा जगजोत भल्ला के संयोजन में इसे संचालित किया एवं सफल बनाया।
रक्त संकलन एवं संग्रहण का कार्य संजीवनी हॉस्पिटल स्थित रायगढ़ ब्लड सेंटर ब्लड बैंक के सहयोग से हुआ संपन्न – यूनिट हेड प्रदीप पांडे तथा लैब ऑनर पंकज कश्यप के मार्गदर्शन में दिनभर जुटी रही टीम और रक्त परीक्षण से लेकर संकलन एवं संग्रहण का पूरा कार्य किया गया।
चिकित्सकों का मिला विशेष मार्गदर्शन – कार्यक्रम के दौरान बीच में विशेष रूप से डाक्टर ईशान अवस्थी,डा.प्रतीक आनंद डा.अभिषेक शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति देकर अपना विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया तथा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार स्वरूप हेलमेट एवं अन्य सामग्री सम्मान स्वरूप भेंट की
इस पुनीत अवसर पर ये एक अच्छा प्रयास संस्था के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया है जिससे कि निश्चित ही आने वाले समय में रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरणा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति चेतना जागृत होगी।




