Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogअमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग, रायगढ़ सामाजिक सद्भाव समिति ने दी पुलिस अधीक्षक महोदय को FIR का ज्ञापन और आंदोलन की चेतावनी

पिछले दिनों रायपुर निवासी अमित बघेल ने सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के ईष्ट देवताओं पर टिप्पणी की थी। टिप्पणी को लेकर दोनों समाजजनों में आक्रोश है।

आज शुक्रवार को सामाजिक सद्भाव समिति ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय में आवेदन देकर अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश में व्याप्त सामाजिक एकता व शांति को खंडित कर आपसी भाईचारे में वैमनस्य और अशांति एवं धार्मिक उन्माद फैलाने के साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

कई समाजजनों ने अमित बघेल के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धारा एवं विधिसमत अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर रायगढ़ सहित प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसी तरह सिंधी समाज और अग्रवाल समाज ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी कार्यालय में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की है। समाजजनों ने टिप्पणी की घोर निंदा की है।

आवेदन देने के दौरान समिति के कई सदस्य वहां मौजूद थे मुकेश मित्तल, सुशील मित्तल, संजय अग्रवाल, महेश जोगबनी ,किशोर तनरेजा ,संजय जगवानी, पवन कुमार, दिलीप मोदक, सुरेश दीक्षित,प्रदीप श्रृंगी ,रवि सिंह, रवि सांवरिया ,पप्पू यादव ,मुन्ना यादव जितेंद्र केवट ,कृष्णा टंडन, स्नेहा तिवारी सुजाता साहू ,विनीता अग्रवाल किरण चौहान ,अमृता सांवरिया, रंजन जायसवाल एवं अन्य

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical