Monday, December 1, 2025
Google search engine
HomeBlogतीन दिवसीय भव्य 47 वाँ श्याम महोत्सव का आयोजन

तीन दिवसीय भव्य 47 वाँ श्याम महोत्सव का आयोजन

तीन दिवसीय भव्य 47 वाँ श्याम महोत्सव का आयोजन, श्री श्याम मंडल रायगढ़ की अभिनव पहल

29 से श्याम नाम की मेंहदी तो 1 को निकलेगी श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा

देश के नामचीन भजन कलाकार करेंगे शिरकत, आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्य

रायगढ़ – – शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल रायगढ़ की अभिनव से हर वर्ष कार्तिक माह के पावन अवसर पर तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। वहीं इस धार्मिक परंपरा का श्रद्धा से पालन करते हुए। इस बार भी श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में भव्य तीन दिवसीय 47 वाँ श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी श्याम मंदिर में चल रही है।

29 से श्याम नाम की मेंहदी – – अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने बताया कि धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 29 से 31 अक्टूबर तक श्री श्याम मंदिर में  सुबह 10 बजे श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार पूजा अर्चना के पश्चात 11 बजे से श्याम नाम की मेंहदी का आयोजन होगा। जिसे श्री श्याम महिला मंडल समिति की सदस्याएं इस आयोजन को सफल बनाएंगी। जिसकी तैयारी में वे पूरी तरह से समर्पित हैं।

1 को निकलेगी भव्य निशान यात्रा – – मीडिया प्रभारी ऐश अग्रवाल ने बताया कि श्याम महोत्सव के भव्य आयोजन के अंतर्गत आगामी 1को सुबह 8.30 बजे श्रीराम मंदिर गांधी गंज से श्याम बाबा की विशाल निशान यात्रा निकलेगी।जिसमें 1100 निशान यात्रा का संकल्प लिया गया है। यह निशान यात्रा बाजे गाजे मधुर भजन के साथ श्याम मंदिर पहुंचेगी और श्री श्याम प्रभु के श्री चरणों में निशान समर्पित होगा। इसी तरह अखंड ज्योति पाठ में 300 भक्तगण शामिल होंगे व श्याम प्रभु को सवामनी भोग लगाया जाएगा।

देश के नामचीन भजन कलाकार करेंगे शिरकत – – श्याम बगीची में आयोजित 47 वाँ श्याम महोत्सव के भव्य आयोजन में देश के नामचीन भजन गायक हरमेंद्र सिंह रोमी, प्रवेश शर्मा, तुषार चौधरी, मयूर रस्तोगी, अर्पिता पंडित गीते जी व गुरप्रीत सिंह कौर रानी जी अपने समधुर मीठे – मीठे भजनों से श्याम प्रेमियों को अनवरत तीन दिनों तक निहाल कर श्री श्याम महोत्सव के कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।

आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्य – – तीन दिवसीय 47 वाँ भव्य श्री श्याम महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, आनंद गर्ग, गजेंद्र गर्ग, जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, संजय पत्थगाँव, महेश सिंघानिया, शिव थवाईत, पवन शर्मा आरटीओ, राजू चाचा, दीपक ज्योति, कैलाश सांवडिया, अनिल गर्ग, मीडिया प्रभारी ऐश अग्रवाल सहित श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यगण जुटे हैं।

spot_img
spot_img

JANKARM DAILY EPAPER

Recent Artical