त्यौहारी सीजन में दुकानो के सामने बना अघोषित पार्किंग, रोड में दुकान लगाने वाले भी बिगाड़ रहे है यातायात व्यवस्था
नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्ययोजना और कार्रवाई से शहर निकलेगा जाम से
दुकान के बाहर मंडप बनाकर लुभा रहे है ग्राहक, और सड़क में खड़ी उनकी वाहन आमजन को कर रही है परेशान
रायगढ़। दीपावली में कमाई के चक्कर में दुकान के सामान व बोर्ड, बैनर को सड़क तक फैलाने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। दुकानों के आगे ग्राहकों के वाहनों को खड़ी करने से अघोषित पार्किंग बन रही है, इससे ट्रैफिक जाम व आवागमन में हाने वाली परेशानियों से शहर वासी जूझ रहे है जबकि जिम्मेदार दुकानदार तथा उन पर निगरानी रखने वाली यातायात पुलिस और नगर निगम प्रशासन उदासीनता बरती हुई है।
शहर की तंगहाल गलियां से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से 12 माह रहती है, त्यौहार के सीजन में यह समस्या दुगनी हो जाती है। तीज-त्यौहार सीजन आते ही दुकान के बाहर फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर के साथ सामान को फैला कर लगाने वाले दुकानदार सक्रिय हो जाते है। त्यौहार के सीजन में दुकानदारों के द्वारा दुकान का सामान सड़क में फैला कर रही- सही कसर यातायात अव्यवस्था को पूरा कर रह रहे है। कमाई के इस फंडे कि वजह से शहर की सड़के सकरी हो जाती है। जिसकी वजह से उस रास्ते गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ता है। स्थिति यह रहती है कि शहर के विभिन्न मार्गों में सुबह से लेकर देर शाम तक आवागमन की समस्या बनी रहती है। इन सभी समस्याओं से जिम्मेदार विभाग प्रशासन भली भांति अवगत है। इसके बावजूद भी समस्या को दूर करने कोई महती पहल नही की जा रही है।
इन सड़कों पर रहता है यातयात दबाव
शहर की तंग बेहाल सड़को का हाल जिले वासियों से छिपी नहीं है। त्यौहार के समय ये सड़क लोगो के लिए सिरदर्द बन जाता है। देखा जाए तो शहर के मध्य सुभाष चौक से लेकर स्टेशन चौक क सुभाष चौक से केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक, इसके अलावा रामनिवास टाकीज से गांधी प्रतिमा, गौरीशंकर मंदिर रोड में सबसे अधिक व्यस्त रहता है।
पार्किंग की समस्या है गंभीर
एक तरफ़ ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यवसायी अपने दुकान के बाहर सामान का मंडप बना देते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किंग सुविधा का ख्याल नहीं रखा जाता है इसकी वजह से ग्राहक को पार्किंग के लिए इधर- उधर,अस्त-व्यस्त तरीके से वाहन खड़ी कर देते है। सबसे अधिक दिक्कत 4 पहिया वाहनों के पार्किंग में आती है, ये वाहन सड़क पर खड़ी की जाती है तो उससे ट्रैफिक जाम के साथ अन्य लोगों को भी उक्त रास्ते गुजरने में काफी परेशानी होती है।




