शहर के लिए शाखा, अरुण, गुप्ता, संजय देवांगन, आशीष , राकेश, प्रदीप, ग्रामीण में नगेंद्र, नैना, विकास, शिव का नाम
नया अध्यक्ष के लिए युवा वर्ग से कांग्रेस नेताओं की दावेदारी सक्रिय, शहर के लिए 9 ग्रामीण में 7 नामो कि चर्चा
कप्तान की कुर्सी के लिए आवेदन का फार्मेट तय, पूछे जा रहे 11 सवाल, चर्चित नाम का पैनल चर्चा में
रायगढ़। कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए रायशुमारी करने बीते दिन पर्यवेक्षक के तौर राजस्थान सीताराम लांबा तथा अन्य नेता कांग्रेस से आए थे। उनके सामने पहले दिन ही दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। नेता अपने समर्थकों की संख्या अधिक दिखाने की होड़ में थे। आलम यह है कि शहर और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के लिए युवा वर्ग नेताओं की सक्रियता अधिक नजर आ रही है। जिससे दोनों पैनल में चर्चित नाम है और इससे पूरा पैनल ही चर्चा में है।
गौरतलब हो कि जिले में शहर तथा ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए पहुंचे पर्यवेक्षक सीताराम लांबा, लखेश्वर बघेल, के साथ सफी आए थे।
शहरी एवं ग्रामीण नेताओं की बैठक लिए इस दौरान उन्होंने नए संगठन कप्तान पर रायशुमारी की। बैठक स्थल में कांग्रेसियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। पार्टी आलाकमान के दिए के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जिला अध्यक्ष बनने की इच्छा रखने वाले नेताओं से एक खास फार्मेंट वाले आवेदन में जानकारी ली जा रही है। इस आवेदन में कुल 11 सवाल शामिल किए गए हैं। जिसमें आवेदनकर्ता से उसके द्वारा संभाले गए पद से लेकर कांग्रेस में कब से जुड़े है, जैसे सवाल शामिल हैं। कांग्रेसी सूत्रों से मिली जानकारी जिन दावेदारों ने आवेदन जमा किए हैं, उनके बारे में अब कार्यकर्ता और अन्य क्षेत्र के लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। शहर अध्यक्ष के लिए 9 नाम आये है जबकि कांग्रेस नेता शाखा, यादव, संजय देवांगन, नारायण घोरे, अरुण गुप्ता, राकेश पांडेय तथा आशीष जयसवाल जैसे चर्चित नाम है। इसी ग्रामीण अध्यक्ष के लिए 7 प्रमुख नाम है इसमे नागेंद्र नेगी के अलावा विकास शर्मा ( कापू), नैना गबेल खरसिया,पुसौर से आकाश मिश्रा,शिव शर्मा घरघोडा जैसे प्रमुख नाम है। कांग्रेस नेताओ के नामो का पैनल में ज़्यादातर युवा वर्ग है। जिसमे शहर से आशीष जयसवाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष, राकेश प्रादेशिक नेता एनएसयूआई से अलग छाप छोड़ने वाले, पूर्व संजय देवांगन पार्षद मुखर वक्ता के तौर पर, राजनीति के लिए विशेष कला शाम दाम दंड भेद का ज्ञान रखने वाले शाखा यादव की दावेदारी काफी मजबूत है। इधर कांग्रेस से नागेंद्र नेगी नंदेली हाउस से ताल्लुकात काफी मधुर है,एकजुटता में पिरोना वे बखूबी जानते है, अध्यक्ष का पद संभाल चुके है और वर्तमान में संभाल रहे है। आकाश मिश्रा युवा वर्ग से जुड़े है, जिला पंचायत सदस्य रह चुके है। नैना गबेल महिला नेत्री है, संगठन से जुड़कर महिलाओ को जोड़ने में और पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए जानी पहचानी जाती है।
बहरहाल दोनो अध्यक्ष के लिए नाम का पैनल काफी रोचक हो गया है। अब देखना यह होगा कि पार्टी आलाकमान अध्यक्ष की कुर्सी किसे कार्यकर्ता नेता पदाधिकारी का कप्तान के तौर पर चुनाव करती है।
फीडबैक के लिए व्यापारी, वकील और पत्रकारों से भी चर्चा
जिला अध्यक्ष के लिए जावेदन जमा कराए जा रहे हैं। इस आवेदन में नाम, आयु पता के अलावा कुल 11 सवाल शामिल है। वहीं पहली बार होगा, जब कांग्रेस अपने नए जिला और शहर अध्यक्ष की ताजपोशी से पहले कई क्षेत्र के लोगों से उनके फीडबैक लेगी। पर्यवेक्षक अपने दौरे के अंतिम दिन तीन घंटे तक सिविल सोसायटी के सदस्य, बार एसोसिएशन, व्यापारी संघ, प्रेस क्लब के सदस्यों से मिलकर उनकी राय भी लेंगे।
कांग्रेस की ओर से पूछे जा रहे यह 11 सवाल
इस अवधि में संभाले गए पद व दायित्व की वर्षवार जानकारी
क्या आपको किसी सरकारी पद हेतु नामित किया गया है।
क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है? यदि हां तो कौन से पद के लिए चुनाव?
क्या आप सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं? यदि हां तो उसका विवरण एवं कब?
क्या आपने पार्टी द्वारा आयोजित किसी ट्रेनिग कैंप में हिस्सा लिया है? यदि हां तो कौन सी ट्रेनिंग
क्या आपको कमी पार्टी से निष्कासित किय गया है या आपने कभी पार्टी छोड़ी है।
क्या आपके खिलाफ किसी तरह के आपराधिक मामले दर्ज है? उसके विवरण
आप जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष क्यों बनना चाहते है उसके कारण एवं विजन
संगठनात्मक और चुनावी पृष्ठभूमि के तहत आप कब से कांग्रेस में है?
पार्टी में मिला पहला पद और वर्तमान पद की जानकारी
आपको पार्टी क्यों अध्यक्ष बनाए
एक नजर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वाले पर
शहर के लिए
शाखा यादव
अरुण गुप्ता
राकेश पांडेय
आशीष जायसवाल
संजय देवांगन
आशीष शर्मा
नारायण घोरे
विजय जयसवाल
प्रदीप मिश्रा
ग्रामीण के लिए
नगेंद्र नेगी, कोतरा
विकास शर्मा,कापू
नैना गवेल, खरसिया
आकाश निश्रा, पुसौर
मुकुंद मुरारी पटनायक, तमनार
सुरेन्द्र सिदार, लैलूंगा
शिव शर्मा, घरघोडा




