Monday, October 13, 2025
Google search engine
HomeBlogभक्ति, संगीत और सौभाग्य की रात: दरोगापारा में नवयुवक संघ की भव्य...

भक्ति, संगीत और सौभाग्य की रात: दरोगापारा में नवयुवक संघ की भव्य भजन संध्या

भक्ति, संगीत और सौभाग्य की रात: दरोगापारा में नवयुवक संघ की भव्य भजन संध्या, हुआ लक्की ड्रा विजेताओं का ऐलान…

आलोक चौबे बने प्रथम विजेता, जीती इलेक्ट्रिक स्कूटी…देखें सभी विजेताओं की सूची…रायगढ़। शरद पूर्णिमा की रात्रि दरोगापारा में माँ दुर्गा की भक्ति और सौभाग्य के रंगों से सजी रही। नवयुवक संघ, दरोगापारा (पीपल पेड़) द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। माँ दुर्गा के भजनों की मधुर धुनों के बीच वातावरण भक्तिमय हो उठा।

देखें सभी विजेताओं की सूची…

रायगढ़। शरद पूर्णिमा की रात्रि दरोगापारा में माँ दुर्गा की भक्ति और सौभाग्य के रंगों से सजी रही। नवयुवक संघ, दरोगापारा (पीपल पेड़) द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। माँ दुर्गा के भजनों की मधुर धुनों के बीच वातावरण भक्तिमय हो उठा।

    इस अवसर पर नवरात्र पर्व के दौरान आयोजित लक्की ड्रा योजना के परिणामों की घोषणा की गई, जो इस वर्ष के आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।

    लक्की ड्रा में आलोक चौबे बने प्रथम विजेता

    नवरात्र आयोजन के दौरान वितरित कूपन के परिणाम घोषित करते हुए संघ ने बताया कि इस वर्ष के लक्की ड्रा में आलोक चौबे ने पहला स्थान प्राप्त किया, जिन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी गई। वहीं सुरेंद्र सिंह ठाकुर को द्वितीय पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी प्रदान किया गया। विजेताओं के नामों की घोषणा होते ही माहौल जयकारों और तालियों से गूंज उठा।

    भजन संध्या ने बांधा समां

    माँ दुर्गा के भक्तिमय भजनों से पूरी संध्या भावनाओं और श्रद्धा से सराबोर रही। भक्तों ने पूरे जोश और आस्था के साथ माँ के जयकारे लगाए। शरद पूर्णिमा की चांदनी में माँ की भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला।

    नवरात्र की भव्य सजावट बनी यादगार

    नवयुवक संघ ने इस वर्ष नवरात्र पर्व के दौरान पूरे दरोगापारा क्षेत्र को आकर्षक सजावट, रंगीन लाइटिंग और भव्य पंडालों से सजाया था। माँ के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ती रही। शरद पूर्णिमा का यह आयोजन उसी श्रृंखला का हिस्सा रहा, जिसने नवरात्र की भक्ति यात्रा को सुंदर समापन दिया।

    30 वर्षों से जारी भक्ति परंपरा

    नवयुवक संघ पिछले 30 वर्षों से माँ दुर्गा की आराधना, दुर्गा पूजा और सांस्कृतिक आयोजनों को पूरे श्रद्धा और अनुशासन के साथ करता आ रहा है। माँ के स्वागत से लेकर विसर्जन तक सदस्यों की निष्ठा और सेवा भावना क्षेत्र में मिसाल मानी जाती है।

    सफल आयोजन में सभी सदस्यों का रहा योगदान

    भव्य भजन संध्या और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की सफलता में नवयुवक संघ के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा। आयोजन की तैयारियों, साज-सज्जा, मंच व्यवस्था और भक्तों की सुविधा के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर कार्य किया।

    spot_img
    spot_img

    JANKARM DAILY EPAPER

    Recent Artical